Etah News: देशभक्ति की मिसाल: एटा के सिपाही ने मांगी युद्ध में जाने की अनुमति, कहा- देश को जरूरत हो तो जान भी कुर्बान

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली मारहरा में तैनात आरक्षी पिंटू सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से स्वेच्छा से सीमा पर भेजने की एक प्रार्थना पत्र भेज कर अपील की है।

Sunil Mishra
Published on: 9 May 2025 8:36 PM IST
Constable Reservist Pintu Singh demands permission to go to war
X

एटा के सिपाही आरक्षी पिंटू सिंह ने मांगी युद्ध में जाने की अनुमति (Photo- Social Media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना मारहरा में तैनात एक सिपाही की सीमा पर जाने की ईच्छा नहीं होती की चर्चा जोरों से है। जब देश की सीमाओं पर संकट मंडरा रहा हो, तब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर देश सेवा की मिसाल पेश करते हैं।

आरक्षी पिंटू सिंह ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में जाने की मांगी इजाजत

ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली मारहरा में तैनात आरक्षी पिंटू सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से स्वेच्छा से सीमा पर भेजने की एक प्रार्थना पत्र भेज कर अपील की है।


आरक्षी पिंटू सिंह ने पुलिस महानिदेशक, लखनऊ को एक प्रार्थनापत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने युद्ध में भाग लेने की अनुमति मांगी है। अपने आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे एसएलआर, इंसास और एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों के संचालन में दक्ष हैं और सीमाई सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अपना जीवन मातृभूमि के लिए बलिदान करने को तैयार

सिपाही पिंटू सिंह का कहना है कि यदि देश को उनकी आवश्यकता है, तो वे बिना किसी संकोच के अपना जीवन मातृभूमि के लिए बलिदान करने को तैयार हैं। उनका यह कदम न सिर्फ उनके अदम्य साहस और देशप्रेम को दर्शाता है, बल्कि यह अन्य सुरक्षाकर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।

गौरतलब है कि आरक्षी पिंटू सिंह कोतवाली मारहरा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उनके इस देशभक्ति से ओत-प्रोत निर्णय की समाज में खूब सराहना हो रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story