TRENDING TAGS :
Etah News: एटा को मिली बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना का किया लोकार्पण
Etah News: कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर परियोजना स्थल मलावन प्लांट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एटा की 1320 मेगावाट जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया (photo: social media )
Etah News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद एटा के मलावन स्थित जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर परियोजना स्थल मलावन प्लांट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा विकसित की गई है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 1320 मेगावाट (2×660 मेगावाट) है। परियोजना की कुल लागत ₹14,628.09 करोड़ है, जो इसे प्रदेश की प्रमुख आधारभूत संरचना परियोजनाओं में से एक बनाती है।
पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना केवल एटा जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी। उन्होंने इसे "विकसित भारत के विजन की दिशा में निर्णायक कदम" बताया और कहा कि इससे न केवल ऊर्जा आपूर्ति सशक्त होगी, बल्कि स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में ऊर्जा एवं आधारभूत ढांचे का तीव्र गति से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है, और आगे भी अनेक युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सपा सांसद देवेश शाक्य, विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी आशीष कुमार यादव, एडीएम वित्त एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, परियोजना से जुड़े अभियंता, और स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यह परियोजना एटा को ऊर्जा एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!