Etah News: कोतवाली से महज 5 मीटर दूर बुजुर्ग की जेब कटी, पुलिस पर उठे सवाल

Etah News: एटा में कोतवाली के पास दिनदहाड़े बुजुर्ग की जेब काटने की घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Sunil Mishra
Published on: 4 Aug 2025 10:22 PM IST
Jeb Kati of Mahaj 5 meters away from Kotwali, video viral, questions raised on police
X

कोतवाली से महज 5 मीटर दूर बुजुर्ग की जेब कटी, वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा, 4 अगस्त – जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। शहर के व्यस्त हाथी गेट चौराहे पर, जो कोतवाली से सिर्फ 5 मीटर की दूरी पर है, दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की जेब काट ली गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

कैमरे में कैद हुई जेबकटी, आरोपी मौके से फरार

घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान एक युवक बेहद सफाई से उसके कुर्ते की जेब में हाथ डालता है और जेब काट लेता है। इसके बाद वह युवक बस में नहीं चढ़ता, बल्कि भीड़ में गुम होकर मौके से भाग निकलता है। यह वारदात इतनी नजदीक कोतवाली के पास हुई कि अब पुलिस की निगरानी और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

सावन में जेबकतरों की सक्रियता बढ़ी, पुलिस व्यवस्था नाकाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन के दौरान मंदिरों, भंडारों और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जेबकतरे काफी सक्रिय हो जाते हैं। इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई सख्त व्यवस्था नहीं दिख रही। त्योहारों में बढ़ती भीड़ के साथ इस तरह की घटनाएं आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर रही हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, पहचान की जा रही

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वीडियो की तकनीकी जांच कर रही है।

शहरवासियों की मांग – बढ़े पुलिस गश्त, हो सख्त कार्रवाई

शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जेबकतरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, खासकर त्योहारों और मेलों के दौरान मंदिरों, बाजारों और बस स्टैंड जैसे स्थानों पर पुलिस की गश्त को मजबूत किया जाए।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!