TRENDING TAGS :
Etah News: आखिर गिरफ्त में आ गया छलिया, 41 मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर
नगला बंजारन पिटाई कांड का आरोपी छलिया दबोचा, तमंचा बरामद, 6 आरोपी अभी फरार
Etah News: उत्तर प्रदेश के थाना अलीगंज क्षेत्र के नगला बंजारन गांव में चोर समझकर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस प्रकरण में नामजद हिस्ट्रीशीटर छलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
मामला 10 अगस्त की रात का है, जब मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी प्रदीप और दौलतपुर गांव निवासी उत्तम सिंह नगला बंजारन पहुंचे थे। गांव के लोगों ने दोनों को चोर समझ लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई से घायल युवकों को पुलिस ने अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था।
घटना की जानकारी परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह तक पहुंचाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में सामने आए वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने छलिया समेत 7 लोगों की पहचान कराई और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने छलिया को धर दबोचा और जेल भेज दिया।क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितेश गर्ग का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।उन्होंने बताया गिरफ्तार किया गया बहु चर्चित अपराधी छलिया उर्फ अजमेरी पर एटा जनपद में 19 कन्नौज जनपद में 1 मैनपुरी जनपद में 6 इटावा जनपद में 5 कासगंज जनपद में 10 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी पर पुलिस मुठभेड़ , गौ तस्करी, गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया पुलिस घटना में शेष 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है शेष अज्ञात आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!