TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने 25 हजार के इनामी अन्तरजनपदीय वांछित बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
Etawah News: आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा, एक खोखा व एक मिस कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 4,050 रुपये नकद बरामद किए गए।
Etawah News
Etawah News: जिले में अपराध पर कड़ी नकेल कसते हुए थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अन्तरजनपदीय वांछित अपराधी वाजिद खाँ उर्फ आविद खाँ को बुधवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा, एक खोखा व एक मिस कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 4,050 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए एक लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को दबोचा।
मामला 11 जुलाई 2025 की रात का है, जब अज्ञात चोरों ने तुलसी का अड्डा निवासी संजय कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी की थी। इस पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में मामला दर्ज कर पुलिस ने 15/16 जुलाई की रात कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में वाजिद का नाम सामने आया, जो कई मामलों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। 12/13 अगस्त की रात पुलिस मुलायम नगर के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि वाजिद मोटरसाइकिल से आ रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने रुकने के बजाय फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वाजिद के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार वाजिद के खिलाफ इटावा और फिरोजाबाद जिलों में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और चोरी जैसे 19 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 2017 से लेकर 2025 तक के कई मामले शामिल हैं, जिनमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पकड़ा गया वाजिद निवासी जैननगर फकीर टोला थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!