Etah News: परशुराम शोभायात्रा में रंगे हाथ पकड़ा जेबकट पुलिस ने छोड़ा ,10 दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

Etah News: यह मामला तब सुर्खियों में आया जब मीडिया ने रिपोर्ट दर्ज न करने और आरोपी को बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए छोड़ देने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की।

Sunil Mishra
Published on: 4 Jun 2025 8:37 AM IST
Etah News: परशुराम शोभायात्रा में रंगे हाथ पकड़ा जेबकट पुलिस ने छोड़ा ,10 दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
X

Etah News

Etah News: एटा, भगवान परशुराम की ऐतिहासिक शोभा यात्रा के दौरान रंगे हाथों पकड़े गए जेबकट की रिपोर्ट दर्ज करने में कोतवाली नगर पुलिस को 10 दिन लग गए। यह मामला तब तूल पकड़ा जब मीडिया ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इसे उजागर किया। अब पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन देरी और रकम की बरामदगी को लेकर सवाल कायम हैं?

घटना 25 मई को नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय घटी जब भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्राशहर में निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक की जेब काट ली और 20 हजार रूपये निकाल लिए । पीड़ित युवक लक्ष्मी नारायण पांडेय ने सतर्कता दिखाते हुए एक जेबकट को रंगे हाथ मय रुपयों के पकड़ लिया और तत्काल कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने मौके पर पकड़े गए आरोपी को बिना रिपोर्ट दर्ज किए और पीड़ित से बात किये बिना जेवकट को छोड दिया। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब मीडिया ने रिपोर्ट दर्ज न करने और आरोपी को बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए छोड़ देने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की।मीडिया की खबरों के असर के बाद हरकत में आई पुलिस ने 10 दिन बाद, 3 जून को पीड़ित को थाने बुलाकर उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है किंतु समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं मिल सकी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार ने बताया, "हमें तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

पीड़ित लक्ष्मी नारायण पांडेय के अनुसार, उनकी जेब से ₹20,000 निकाले गए थे, जिनमें से ₹8,500 मौके पर जेवकट से बरामद हो गए। अब सवाल यह है कि क्या शेष ₹11,500 की भरपाई हो पाएगी या मामला सिर्फ औपचारिकता में सिमट जाएगा।इस घटना ने पुलिस की संवेदनशीलता और कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस प्रशासन पीड़ित को न्याय दिला पाएगा या मामला रूटीन कार्रवाई तक ही सीमित रहेगा आने वाला समय बतायेगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!