Etah News: एटा में दो सड़क हादसों में दो की मौत, चार गंभीर घायल

Etah News: एटा में तेज रफ्तार बनी काल, दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, चार लोग गंभीर घायल, पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू की।

Sunil Mishra
Published on: 18 Oct 2025 12:23 PM IST
Two dead, four seriously injured in two road accidents in Eta
X

  एटा में दो सड़क हादसों में दो की मौत, चार गंभीर घायल (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा। जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं में बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई।

पहली घटना जैथरा थाना क्षेत्र के गांव बहगों के पास हुई, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार बुजुर्ग श्यामवीर (70) और उनका नाती हिमांशु सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जैथरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा भेजा।

डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। आगरा एस.एन. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुजुर्ग श्यामवीर की मौत हो गई। हादसे की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जैथरा रितेश ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

दूसरी घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की है। गांव कुसाड़ी निवासी 16 वर्षीय सत्यम पुत्र हेतपाल शुक्रवार देर रात अपने चाचा के साथ बाइक से पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहे थे। रास्ते में दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सत्यम की मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दोनों हादसों से गांवों में शोक का माहौल है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!