TRENDING TAGS :
Etah Saas Bahu News: सास ने बहू की जान बचाने को दी अपनी किडनी, रिश्तों की बनी अनोखी मिसाल
Etah Saas Bahu News: जब सगी मां ने किया मना तो सास ने दिखाई ममता, बहू को किडनी देकर बचाई जान।
सास (बीनम देवी) ने बहू (पूजा) की जान बचाने को दी अपनी किडनी, रिश्तों की बनी अनोखी मिसाल (Photo- Newstrack)
Etah Saas Bahu News: जिले में सास-बहू के रिश्ते की एक अनोखी मिसाल सामने आई है। जहां अक्सर सास-बहू के रिश्तों में तकरार की कहानियां सुनने को मिलती हैं, वहीं यहां एक सास ने अपनी बहू की जान बचाने के लिए अपनी ही किडनी दान कर दी इस तरह की घटना बहुत कम देखने को मिलेंगी जब सगी माँ ने किडनी देने से मना कर दिया तो सास ने अपनी बहू को बचाने के लिये किडनी दान की है इस किडनी दान ने सास वहू के रिश्ते की एक नयी कहानी इस अध्याय में जोड़ दी है। इस घटना ने समाज में रिश्तों की परिभाषा को एक नई दिशा दी है।
सास ने अपनी किडनी देकर बहु की बचाई जान
जानकारी के मुताबिक एटा की पूजा की तबीयत लंबे समय से खराब थी। प्रसव के दौरान उन्हें गंभीर संक्रमण हो गया और पिछले छह माह से उनका डायलिसिस चल रहा था उसकी 75 प्रतिशत किडनी खराब हो चुकी थी डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि अब किडनी ट्रांसप्लांट ही उनकी जिंदगी बचा सकती है। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में मायके पक्ष ने पूजा का साथ छोड़ दिया। ऐसे समय में उनके पति अश्वनी और सास वीनम देवी 55 वर्ष मजबूती से साथ खड़े रहे।
आखिरकार पूजा की सास बीनम देवी ने अपनी किडनी देकर बहू की जान बचाने का फैसला लिया। ऑपरेशन सफल रहा और फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पूजा को अभी विशेष इलाज में कोरेनटाइन कर रखा गया है और डॉक्टरों की टीम हर दूसरे दिन उनकी जांच कर रही है।
इलाज कर रहे डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा, “यह बहुत भावुक कर देने वाला क्षण था। जब पूजा को अपने मायके पक्ष से सहारा नहीं मिला, उस समय उनकी सास बीनम देवी ने त्याग और अपनत्व का परिचय दिया। उन्होंने साबित किया कि रिश्ते खून से ही नहीं बल्कि अपनत्व प्यार और बलिदान से भी बनते हैं।”
पूजा की सास बीनम देवी ने कहा, “मेरी बहू अब मेरी बेटी जैसी है। उसकी जिंदगी बचाना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। मेरी किडनी देकर उसका जीवन बचा, यही मेरे लिए सबसे बड़ा सुख है।”
पूजा के पति अश्विनी ने भावुक होकर कहा, “आज मेरी पत्नी मेरे साथ है तो सिर्फ मेरी मां की वजह से। मेरी पत्नी ने अभी तक अपनी बच्ची को भी नहीं देखा है। बच्ची इस समय रामनगर में है और परिवार उसका पालन-पोषण कर रहा है।”
मेरी सास ने मुझे नया जीवन दिया
वहीं बहू पूजा ने रुंधे गले से कहा, “मेरी सास ने मुझे नया जीवन दिया है। अब मेरा पूरा जीवन उन्हीं के नाम है।”
डॉक्टरों का कहना है कि यह घटना समाज के लिए एक प्रेरणा है और यह दिखाती है कि सास-बहू का रिश्ता सिर्फ कहानियों और धारावाहिकों के विवाद तक सीमित नहीं, बल्कि गहरे त्याग और अपनत्व की मिसाल भी बन सकता है।
आपको बताते चलें पूजा का आप्रेशन लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुआ था वह अब एक वर्ष तक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती रहेगी पूजा की शादी एटा के राजा के रामपुर क्षेत्र में हुई थी 2023 में बात हुई थी। पूजा का मैका जनपद फर्रुखाबाद में है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


