Etah News: सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने समसपुर में भगवान सिंह यादव की प्रतिमा का किया अनावरण, प्रदेश सरकार पर बोला हमला

Etah News: सपा सांसद ने जनता से आह्वान किया कि जलेसर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में पुनः अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएं, जिससे इस अपमान का बदला लिया जा सके।

Sunil Mishra
Published on: 14 May 2025 8:14 PM IST
Etah News: सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने समसपुर में भगवान सिंह यादव की प्रतिमा का किया अनावरण,  प्रदेश सरकार पर बोला हमला
X

SP MP Dharmendra Yadav  (PHOTO; SOCIAL MEDIA )

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव समसपुर में बुधवार को स्वर्गीय भगवान सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हाल ही में आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर कथित हमले को सामंतवादियों द्वारा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सांसद पर नहीं, बल्कि पूरे पीडीए वर्ग पर हमला है, जिसका जवाब 2027 के विधानसभा चुनाव में देना होगा।

सपा सांसद ने जनता से आह्वान किया कि जलेसर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में पुनः अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएं, जिससे इस अपमान का बदला लिया जा सके।

वर्तमान सरकार में पीडीए वर्ग की सुनवाई नहीं हो रही

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पीडीए वर्ग की सुनवाई नहीं हो रही है। थानों से लेकर डीजीपी स्तर तक इनकी आवाज अनसुनी की जा रही है। हालांकि धर्मेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी का नाम नहीं घोषित किया। मंच पर पूर्व विधायक रणजीत सुमन की उपस्थिति के बावजूद उनका नाम न लिए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुवैरी, पूर्व विधायक रणजीत सुमन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेश यादव, धीरेन्द्र सिंह यादव, राजाराम यादव, अमित यादव सीटू, रवेन्द्र यादव, शिवराज सिंह यादव, राहुल राना, बबलू यादव, बंटी यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story