Etah News: घर से शौच की कहकर गये तीन दिन दोस्तों पर आम के बाग में हमला, संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत, दो घायल

Etah News: जब सुबह शौच के लिए गए तीन किशोरों पर आम के बाग में धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sunil Mishra
Published on: 14 May 2025 12:28 PM IST
Etah News: घर से शौच की कहकर गये तीन दिन दोस्तों पर आम के बाग में हमला, संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत, दो घायल
X

Etah News 

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव आलमपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुबह शौच के लिए गए तीन किशोरों पर आम के बाग में धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल किशोरों को उपचार के लिए मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना मिरहची पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह व सीओ सदर संजय सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच कर आवश्यक कार्य वाही के निर्देश दिए ।

प्रियजनों व ग्रामीणों ने बाग की रखवाली करने वालों पर हमले का शक जताया है उनका कहना है कि इन रखवालों के पास अवैध हथियार होते हैं और वे अक्सर बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं। घटना से एक दिन पहले नगला नथा के आम के बाग में भी इसी तरह की धमकी दी गई थी।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया किशोर की निर्मम हत्या किसी चाकू या ईंट से कुचलकर की गई प्रतीत होती है जांच से पता चला है कि घटना उस समय घटी जब वह शौच के लिये बाग में गये थे।

मृत किशोर की पहचान गांव आलमपुर निवासी 16 वर्षीय अनुज पुत्र सुनील के रूप में हुई है।

पुलिस प्रशासन ने बागों की रखवाली के नाम पर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्ती बरतने की बात कही है। जल्द ही अवैध हथियार रखने और हमलों के पीछे की साजिश का खुलासा होने की संभावना है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story