TRENDING TAGS :
Etah News: कोतवाली नगर पुलिस पर गंभीर आरोप, दिनदहाड़े लूट की FIR दर्ज नहीं करने का रिकॉर्ड कायम; भीड़भाड़ वाले चौराहे पर तीन युवकों से ₹1700 लूटे
Etah News: थाना कोतवाली नगर से महज थोड़ी सी दूरी पर भीड़ भाड़ वाले अलीगंज चुंगी चौराहे पर दिनदहाड़े कंजडों और जेबकतरों ने तीन युवकों पर हमला कर ₹1700 की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
कोतवाली नगर पुलिस पर गंभीर आरोप, दिनदहाड़े लूट की FIR दर्ज नहीं करने का रिकॉर्ड कायम (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा (उत्तर प्रदेश): जनपद एटा में कानून व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई जब थाना कोतवाली नगर से महज थोड़ी सी दूरी पर भीड़ भाड़ वाले अलीगंज चुंगी चौराहे पर दिनदहाड़े कंजडों और जेबकतरों ने तीन युवकों पर हमला कर ₹1700 की लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना उस स्थान पर हुई जहाँ हमेशा पुलिस की तैनाती रहती है, बावजूद इसके पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
घटना क्रम के अनुसार जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र निवासी अनमोल शाक्य अपने दो साथियों राजा प्रताप (पुत्र ओमवीर) और दीपक कुमार (पुत्र किशन स्वरूप) के साथ एटा कचहरी में तारीख पर जा रहे थे। दिन के करीब 12:45 बजे, अधिक गर्मी के कारण तीनों युवक अलीगंज चुंगी चौराहे पर एक पेड़ की छांव में एक तख्त पर बैठ गए।
इसी दौरान आधा दर्जन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बैठने को लेकर गाली-गलौज व अभद्रता करने लगे।जब युवकों ने विरोध किया, तो उन पर हमला कर दिया गया। अनमोल शाक्य का मोबाइल छीनने की कोशिश की गई, लेकिन छीना-झपटी में वह टूट गया। इसके बाद दीपक कुमार की जेब से ₹1700 जबरन लूट लिए गए। हमलावरों ने लात घूसों व गुलेर से हमला किया। शोरगुल सुनकर भीड़ एकत्र हुई और उसी दौरान एक जेबकतरे को इन लोगों ने पकड़कर कोतवाली नगर लाकर पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल:
घटना के बाद पीड़ित युवक रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कोतवाली नगर पहुंचे और पूरी घटना की तहरीर दी। लेकिन, 6 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज नहीं की। उल्टा पीड़ितों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे "मारपीट" की रिपोर्ट दर्ज कराएं, न कि लूट की। पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पीड़ितों ने गहरी नाराज़गी जताई है।आपको बताते चले एटा की कोतवाली नगर पुलिस अपराधियों को काफी सहूलियत प्रदान कर नम्रता से पेश आती है जिससे उनके व्यवसाय में कोइ हानि न हो और थाने में क्राइम भी न बड़े?
हमलावरों की पहचान:
पीड़ितों के अनुसार पकड़े गए जेबकतरे की पहचान आदित्य (पुत्र राकेश, निवासी मानपुर काशीराम कॉलोनी) के रूप में हुई है। वहीं अन्य हमलावरों में शक्ति कपूर टीटू नामक युवक की भी पहचान की गई है। पीड़ितों ने बताया कि ये सभी कंजर समुदाय से संबंध रखते हैं, जो क्षेत्र में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप:
स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि अलीगंज चौराहे पर हमेशा पुलिस मौजूद रहती है, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यह पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत का स्पष्ट संकेत है। इससे पहले एटानगर क्षेत्र में भी कई लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिन्हें पुलिस केवल "चोरी" में दर्ज कर या सिर्फ तहरीर लेकर ही रफा-दफा कर देती है।
न्याय की मांग:
पीड़ित अनमोल शाक्य और उनके साथियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लूट की रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। साथ ही,उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार का कई बार फोन किए जाने पर वह स्विच ऑफ बोल रहा था जिससे पकड़े गए युवक के नाम तथा रिपोर्ट दर्ज होने की सही जानकारी नहीं मिल सकी थी समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज कर नहीं हुई थी।
एटा नगर के बीचोबीच हुई इस लूट की वारदात ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि थाना से कुछ ही दूरी पर ऐसी घटनाएं पुलिस की मौजूदगी में हो रही हैं और रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है?
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge