Etawah News: बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग ने की थी डकैती, अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप

Etawah News: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में कहा कि भाजपा के लिए चुनाव आयोग ने वोटों की चोरी की थी।

Ashraf Ansari
Published on: 9 Aug 2025 4:34 PM IST
Akhilesh Yadav says Election Commission stole votes at BJPs behest
X

अखिलेश यादव ने कहा 'बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग ने वोटों की चोरी की थी' (Photo- Newstrack)

Etawah News: इटावा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश-प्रदेश और जनपद वासियों को रक्षाबंधन के मौके पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया।

बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग करता है काम

इटावा में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से मुलाकात की और उसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है। आपको बता दें कि भाजपा के लिए चुनाव आयोग ने वोटो की चोरी की थी।


अमेरिका आज आंखें नहीं दिखाता

अमेरिका के द्वारा टैरिफ प्लान बनाए जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये मौका मिला है भारत के उद्योग व्यापारियों को वह अपना कारोबार अपने हाथ में ले लें। इस वक्त देश का उद्योग और कारोबार अपने आप बढ़ेगा। तो अमेरिका जैसा कोई देश आपको धमकी नहीं दे पाएगा। बीजेपी ने कभी देश के उद्योगपतियों पर भरोसा नहीं किया। बीजेपी ने उद्योगपतियों पर भरोसा किया होता तो आज अमेरिका से इस तरीके की धमकी हमें सुनने को नहीं मिलती। वही हमारा पड़ोसी देश चीन से भी हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं। चीन ने भी हमारी जमीन छीनी, हमारा बाजार छीना। अगर सबसे ज्यादा भारत की जमीने किसी ने छीनी है तो वह चीन ने छीनी है।

सरकार सबसे बड़ी माफिया

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 2017 के बाद के आंकड़े जारी किए जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं तो मांग करता रहा हूं कि हर जिले के अपराधियों के आंकड़ों को उजागर कीजिए तब पता चलेगा कि कितने अपराध इस सरकार में हुए हैं। सरकार टॉप 10 अपराधियों की सूची जारी नहीं करती है तो सबसे बड़ी सरकार माफिया है जो माफियाओं के साथ में खड़ी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!