TRENDING TAGS :
Etawah News: भालुओं में दिखा प्यार का जज़्बा और शेरों को मिल रही है बुजुर्गों जैसी देखभाल
Etawah News: भालू सफारी के सबसे पुराने निवासी कालिया की उम्र 24 साल हो चुकी है, जो किसी भी भालू के लिए एक लंबी उम्र मानी जाती है। एक समय अकेलेपन में जीने वाला यह भालू अब अपने नए साथियों की मौजूदगी में खिल उठा है।
भालुओं में दिखा प्यार का जज़्बा और शेरों को मिल रही है बुजुर्गों जैसी देखभाल (Photo- Social Media)
Etawah News: उत्तर भारत के प्रसिद्ध इटावा सफारी पार्क में वन्यजीवों का जीवन अब रोमांच के साथ भावनाओं से भी भर गया है। यहाँ न सिर्फ बब्बर शेरों की दहाड़ गूंजती है, बल्कि अब भालुओं की रोमांटिक हरकतें और शेरों की सधी हुई उम्रदराज़ी भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
बुजुर्ग भालू ‘कालिया’ की नई जिंदगी
भालू सफारी के सबसे पुराने निवासी कालिया की उम्र 24 साल हो चुकी है, जो किसी भी भालू के लिए एक लंबी उम्र मानी जाती है। एक समय अकेलेपन में जीने वाला यह भालू अब अपने नए साथियों की मौजूदगी में खिल उठा है। पिछले साल आए पाँच नए भालुओं ने जैसे उसकी दुनिया ही बदल दी।
लायन सफारी में बुजुर्ग शेरों की विशेष देखभाल
पार्क की लायन सफारी में इस समय कुल 20 बब्बर शेर हैं—8 नर और 12 मादा। इनमें हीर (17 वर्ष), गीगो और जेसिका (दोनों 16 वर्ष) जैसे बुजुर्ग शेर शामिल हैं। इनकी उम्र बढ़ने के साथ स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ भी बढ़ी हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सफारी प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएँ की हैं, गर्मी से बचाव के लिए फॉगर सिस्टम लगाए गए हैं। शेरों के लिए विशेष एक्सरसाइज़ ज़ोन बनाए गए हैं ताकि वे शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। नियमित रूप से विटामिन सप्लीमेंट्स और जरूरी दवाएँ दी जा रही हैं।
लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है सफारी पार्क
सफारी पार्क को घूमने के लिए देश दुनिया भर से लोग यहां पहुंचते हैं और लोगों को सफारी पार्क काफी पसंद आता है। सबसे ज्यादा सफारी पार्क में लोग लाइन को देखना पसंद करते हैं। इसी के साथ भालू, हिरण, जैसे की जानवर मौजूद है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करते हैं। इन जानवरों की देखभाल में बराबर टीम लगी रहती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge