Etawah News: सियासी तकरार तेज़, भाजपा ने जलाया रामगोपाल यादव का पुतला, सपा ने की कार्रवाई की मांग

Etawah News: राजनीतिक गर्मी तब और तेज़ हो गई जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया।

Ashraf Ansari
Published on: 20 May 2025 10:25 PM IST
BJP burns statue of Ramgopal Yadav, SP demands action
X

 भाजपा ने जलाया रामगोपाल यादव का पुतला, सपा ने की कार्रवाई की मांग (Photo- Social Media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को राजनीतिक गर्मी तब और तेज़ हो गई जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया। इस घटना ने इलाके में सियासी हलचल मचा दी। जवाबी कार्रवाई में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

भाजपा पर असंवैधानिक हरकत का आरोप

मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य 'बबलू' के नेतृत्व में सपा के कई वरिष्ठ नेता एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भाजपा की इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए कहा, "यह समाज में जानबूझकर तनाव फैलाने की एक साजिश है, जिसे समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।" साथ ही भाजपा पर उकसावे की राजनीति करने का आरोप लगाया।

सड़क पर उतरी सोशल मीडिया की बयानबाज़ी

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर जारी राजनीतिक बयानबाज़ी अब ज़मीनी स्तर तक पहुंच गई है। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर रामगोपाल यादव का पुतला जलाकर विरोध जताया। इसके दो दिन बाद सपा कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर इसका जवाब दिया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

सपा की सख्त चेतावनी

सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने चेतावनी दी, "यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी हर चौराहे पर भाजपा का पुतला दहन करेगी। भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला कर रही है और सपा इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।"

ज्ञापन सौंपते समय मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता

समाजवादी पार्टी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप गई ज्ञापन पत्र के दौरान मौके पर सपा के प्रदेश सचिव गोपाल यादव, भर्थना विधायक राघवेंद्र गौतम, पूर्व प्रत्याशी संदेश शाक्य, जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story