Meerut News: इंदिरा चौक से निकली ‘अमर ज्योति’, राजीव गांधी की समाधि तक पहुंचेगी कांग्रेस की पदयात्रा

Meerut News: गर्मी की तपिश, दूसरी ओर जोश से लबरेज़ कांग्रेस कार्यकर्ता — इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर वंदे मातरम् की गूंज के साथ शुरू हुई वो पदयात्रा, जो सीधे दिल्ली की वीर भूमि तक जाएगी।

Sushil Kumar
Published on: 19 May 2025 2:28 PM IST
Meerut News: इंदिरा चौक से निकली ‘अमर ज्योति’, राजीव गांधी की समाधि तक पहुंचेगी कांग्रेस की पदयात्रा
X

Meerut News

Meerut News: एक ओर गर्मी की तपिश, दूसरी ओर जोश से लबरेज़ कांग्रेस कार्यकर्ता — इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर वंदे मातरम् की गूंज के साथ शुरू हुई वो पदयात्रा, जो सीधे दिल्ली की वीर भूमि तक जाएगी।मेरठ के इंदिरा चौक पर सोमवार सुबह का नज़ारा कुछ खास था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोलियां, सेवा दल की वर्दियां, हाथों में तिरंगे और नारों की गूंज — सबने माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। मौका था कांग्रेस सेवा दल द्वारा आयोजित अमर ज्योति पदयात्रा के शुभारंभ का।

श्रद्धांजलि से संकल्प तक

यात्रा की शुरुआत इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। 'वंदे मातरम्' की स्वर लहरियों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता — महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, और प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर — ने हरी झंडी दिखाकर काफिले को रवाना किया।

“पदयात्रा, हमारी परंपरा भी है और प्रतिरोध का तरीका भी” – कांग्रेस

सेवा दल के ज़िला अध्यक्ष विनोद सोनकर, जो इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, बोले,

“देश की आत्मा को बचाने के लिए हमारे नेताओं ने जेलें भरीं, जानें दीं। आज की यह यात्रा उन संघर्षों को याद करने का नहीं, दोहराने का समय है।”

रंजन शर्मा ने कहा,“जब-जब लोकतंत्र पर संकट आया है, कांग्रेस सड़क पर उतरी है। यह पदयात्रा उस विचार की पुनर्स्थापना है।”

जोश में डूबे कार्यकर्ता, रास्ते में हुआ स्वागत

घंटाघर पर जब यात्रा पहुंची, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। मेट्रो प्लाजा पहुंचकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामाजिक न्याय का संकल्प लिया गया।इस पदयात्रा में नईम राणा, अनिल प्रेमी, इकराम चौधरी (पार्षद), सुशील सैनी (पूर्व पार्षद), प्रवीण जाटव, फुरकान अंसारी, आरिफ राजपूत, पवन थापा, यासीन अंसारी जैसे अनेक नाम जोश से लबरेज़ दिखाई दिए।

कहां से कहां तक?

यह यात्रा इंदिरा चौक से निकलकर बुढ़ाना गेट, खैर नगर, अहमद रोड, प्यारेलाल अस्पताल, घंटाघर, रेलवे रोड, मेट्रो प्लाजा, पुरानी दिल्ली चुंगी, माधवपुरम, रिठानी और परतापुर से होते हुए मोदीनगर, शाहदरा, और नई दिल्ली तक जाएगी — जहां 21 मई को वीर भूमि पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कोरोना के बाद लौट आई परंपरा

जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर कहते हैं -पिछले कुछ वर्षों से यह यात्रा कोरोना महामारी के कारण रुकी हुई थी। लेकिन इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता दुगने जोश के साथ मैदान में हैं। धूप, गर्मी और लंबा रास्ता — कोई भी चुनौती उत्साह के आगे फीकी लग रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story