TRENDING TAGS :
Etawah News: महिला प्रधानाचार्या का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
Etawah News: परिजनों के अनुसार, मृदुला अपने कमरे में काफी देर तक नहीं निकलीं तो संदेह हुआ। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Etawah News
Etawah News: जिले के भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोढी गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक अविवाहित महिला प्रधानाचार्या का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान 48 वर्षीय मृदुला के रूप में हुई है, जो नगला मोहन गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या के पद पर तैनात थीं।
घटना बुधवार दोपहर लगभग 1ः30 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, मृदुला अपने कमरे में काफी देर तक नहीं निकलीं तो संदेह हुआ। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि मृदुला चौखट से कपड़े के सहारे फांसी पर लटकी हुई थीं। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस द्वारा कमरे की गहनता से जांच की जा रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। मृदुला इटावा शहर में किराए पर रहती थीं और हाल ही में उन्होंने मेडिकल छुट्टी लेकर कुछ दिन अपने पैतृक घर मोढी गांव आने का निर्णय लिया था।
उनके परिवार में मां देवकी देवी, दो भाई शिवम और सुनील, तथा दो विवाहित बहनें मंजू और रुचि हैं। मृदुला का स्वभाव शांत और सरल बताया गया है, जिससे उनके इस कदम से परिवार और परिचित सदमे में हैं। बताते चले कि इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी भी शोक जताने मृदुला के घर पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!