Etawah News: आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई बस, 18 यात्री घायल

Etawah News: जयपुर से बनारस जा रही यात्री बस (आरजे-14 पीएफ 0551) अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Sept 2025 9:47 AM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे-19 पर सड़क हादसा हो गया। इस बस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, जयपुर से बनारस जा रही यात्री बस (आरजे-14 पीएफ 0551) अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। बस की वजह से हाईवे पर जाम न लग सके जिसको लेकर जेसीबी और क्रेन की मदद से बस को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया।

इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए, जबकि एक यात्री का पैर बस के नीचे दब गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर यात्री को बाहर निकलवाया और सभी घायलों को जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर दो की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया जबकि चार यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया बाकी के यात्रियों को मामूली चोट आई थी।

घायलों की पहचान मृत्यंजय कुमार, रामजनक (54), सोनू गुप्ता (40), गाजीपुर निवासी अमन सिंह, दीपक (27), दिनेश पाठक व उनके भाई दिनेश साव सहित कई अन्य यात्रियों के रूप में हुई है। इसके अलावा बस कंडक्टर राजेंद्र प्रसाद भी घायल हुआ है। इकदिल थाना पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ड्राइवर को नींद आना सामने आई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है और घायलों के परिवारों को सूचना दी जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!