TRENDING TAGS :
Etawah News; तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत, 5 सवारी गंभीर रूप से घायल
इटावा के भरथना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज़ रफ़्तार कार एक ऑटो से टकरा गई, जिससे चालक की मौत हो गई और महिलाओं व बच्चों समेत पाँच यात्री घायल हो गए।
Etawah News (Social Media image)
Etawah News; इटावा जनपद के भरथना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया।
हादसा भरथना कोतवाली के पास हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय मनोज ऑटो में सवारियां भरकर इटावा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह भरथना कोतवाली के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
ऑटो चालक की मौके पर मौत, बच्चे और महिलाएं घायल
इस हादसे में ऑटो चालक मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार 19 वर्षीय संध्या, 20 वर्षीय अर्चना, 24 वर्षीय प्रिया, 7 वर्षीय अन्नू और 3 वर्षीय रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मौके पर, जांच शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।
परिजन: “मनोज ही घर का एकमात्र कमाने वाला था”
मृतक के एक परिजन गौरव ने बताया कि मनोज ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। इस हादसे ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवज़े और न्याय की मांग की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge