Etawah News: इटावा में दीपावली पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, व्यापारी का असलहा जब्त

Etawah News: इटावा में दीपावली की रात व्यापारी ने घर के अंदर हर्ष फायरिंग की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर जांच शुरू की।

Ashraf Ansari
Published on: 21 Oct 2025 7:17 PM IST
Etawah trader fired shots on Diwali, pistol seized after video viral
X

 इटावा में दीपावली पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, व्यापारी का असलहा जब्त (Photo- Newstrack)

Etawah News: इटावा में दीपावली की रौनक के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने खुशी के माहौल को हैरानी में बदल दिया। बसरेहर थाना क्षेत्र के कस्बा बसरेहर में एक किराना व्यापारी ने अपने घर के अंदर ही हर्ष फायरिंग कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, किराना व्यापारी सोमिल गुप्ता पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ दीपावली की शाम घर के भीतर लाइसेंसी पिस्टल से तीन राउंड फायर किए। फायरिंग का वीडियो खुद व्यापारी ने बनवाकर व्हाट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में व्यापारी की पत्नी भी उनके साथ मौजूद नजर आ रही है, वहीं कमरे में बच्चे और बुजुर्ग बैठे दिखाई देते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सैफई रामगोपाल शर्मा ने थानाध्यक्ष बसरेहर सौरभ सिंह को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने इस वीडियो को लेकर मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लोगों से हर्ष फायरिंग न करने की अपील कर रही है, क्योंकि यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। चेतावनियों के बावजूद लोग इस तरह की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

बता दें कि पुलिस प्रशासन हमेशा लोगों को बताती रहती है कि हर्ष फायरिंग दंडनीय अपराध है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व में भी ऐसे कई मामलों में लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!