TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा पुलिस ने जरूरतमंदों संग मनाई खुशियों वाली दीपावली, मिशन शक्ति के तहत सराहनीय पहल
Etawah News: इटावा में थाना भरेह पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों संग दीपावली मनाकर दिया सामाजिक एकता और सुरक्षा का संदेश।
Etawah News: इटावा: माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत इटावा जनपद की थाना भरेह पुलिस ने एक सराहनीय सामाजिक पहल की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना भरेह पुलिस द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों, महिलाओं और बच्चों के बीच दीपावली की खुशियां बांटी गईं।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष जगदीश भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक जनसंपर्क एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस कर्मियों ने गांव और बस्तियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों से मुलाकात की, उन्हें दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां तथा फूलझड़ियां वितरित कीं। इस पहल से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और महिलाओं के मन में आत्मविश्वास की नई ऊर्जा देखने को मिली।
"ग्रीन दीपावली” मनाने की अपील
थाना पुलिस ने लोगों को संदेश दिया कि दीपावली केवल उत्सव का पर्व नहीं, बल्कि सुरक्षा, स्वच्छता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। पुलिस अधिकारियों ने सभी को सावधानीपूर्वक पटाखों का उपयोग करने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने और “ग्रीन दीपावली” मनाने की अपील की। साथ ही, महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मरक्षा के महत्व से भी अवगत कराया गया।
थानाध्यक्ष जगदीश भाटी ने बताया कि “त्योहारों के अवसर पर पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने की भूमिका में नहीं रहती, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर विश्वास, सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण बनाने की दिशा में भी कार्य करती है। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं और बालिकाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें और समाज में उनकी सहभागिता बढ़े।”
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने थाना भरेह पुलिस की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच संबंध मजबूत होते हैं। इस प्रकार थाना भरेह पुलिस ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को जमीन पर उतारते हुए दीपावली के इस पर्व को खुशियों, सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!