Etawah News: मिशन शक्ति कार्यक्रम में आंधी-बारिश से मचा हड़कंप, प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Etawah News: कार्यक्रम के दौरान तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आई।

Ashraf Ansari
Published on: 30 Sept 2025 10:40 PM IST
Etawah News
X

मिशन शक्ति कार्यक्रम में आंधी-बारिश से मचा हड़कंप  (photo: social media )

Etawah News: इटावा जिले में मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित 51 कन्या पूजन भोज एवं सरस मेले का कार्यक्रम अचानक बदलते मौसम के कारण अफरा-तफरी में बदल गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया पहुंची, वहीं जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, समेत अन्य अधिकारी, महिलाएं और छात्राएं मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आई।

बताते चलें कि यह कार्यक्रम जीआईसी कॉलेज में किया गया था जहां तेज आंधी के कारण कार्यक्रम स्थल पर लगा विशाल टेंट हवा में झूलने लगा। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों ने तुरंत टेंट के पाइप पकड़कर उसे संभालने की कोशिश की। इसी बीच सुरक्षा की दृष्टि से हवन कुंड में जल रही आग पर पानी डालकर बुझा दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी या बड़ा हादसा न हो सके। कुछ समय तक वातावरण तनावपूर्ण और अफरातफरी भरा रहा, लेकिन प्रशासन की तत्परता से सभी लोग सुरक्षित रहे।

महिलाएं और छात्राएं टेंट से बाहर निकल चुकी थीं

गनीमत यह रही कि हवन समाप्त होने से पहले ही अधिकांश महिलाएं और छात्राएं टेंट से बाहर निकल चुकी थीं। इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी, सीओ सहित कई अधिकारी पंडाल के भीतर मौजूद थे, मगर सभी सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहे।

तेज हवाओं ने आधे टेंट को ज़मीन पर गिरा दिया जिससे सरस मेले के अंतर्गत लगे कई स्टॉल पूरी तरह धराशायी हो गए। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत रेस्क्यू कर स्थिति को संभाल लिया।

सक्रियता और पुलिस की सतर्कता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं

इस अचानक हुए घटनाक्रम के कारण मैदान में मौजूद जनता और अधिकारी कुछ देर के लिए दहशत में आ गए, लेकिन जिला प्रशासन की सक्रियता और पुलिस की सतर्कता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। तेज बारिश और आंधी के बावजूद पूरे कार्यक्रम स्थल से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!