Etawah: इटावा दौरे पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति, विकास कार्यों की समीक्षा के साथ विपक्ष पर साधा निशाना

Etawah News: दौरे की शुरुआत मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार से की।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Aug 2025 7:30 PM IST
X

Etawah News: इटावा जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मवीर प्रजापति शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। दौरे की शुरुआत उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार से की, जहां उन्होंने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है और पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यही कारण है कि विपक्षी दल पूरी तरह बौखलाए हुए हैं और तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जनता के बीच न जाकर केवल बैठकर ट्वीट करते हैं, इसलिए जनता ने उन्हें पहले ही नकार दिया है और आने वाले 2027 के चुनाव में भी उन्हें बाहर ही रखा जाएगा।

जनसंख्या में गिरावट का असर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘तीन बच्चे पैदा करने’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री प्रजापति ने कहा कि बयान किस परिस्थिति में दिया गया, यह महत्वपूर्ण है। यदि उन्होंने ऐसा कहा है तो निश्चित ही परिस्थितियों को देखकर ही कहा होगा। जिस तरह से जनसंख्या में गिरावट का असर सामने आ रहा है, उस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

संभल में हिंदू पलायन के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि वर्तमान रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है और यह चिंता का विषय है। जब वे बदायूं, मुरादाबाद और अमरोहा क्षेत्र में जाते हैं तो वहां के लोग पलायन की शिकायतें करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना गलत होगा कि सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है और स्थिति सुधारने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

इस मौके पर डीएम-एसएसपी, एडीएम, सहित भाजपा जिला अध्यक्ष अनंतु गुप्ता, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!