TRENDING TAGS :
Etawah News: कानपुर के अभियुक्त ने इटावा में छिनैती घटना को दिया था अंजाम, पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले के बारे में जानकारी देते बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक अकील नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जो की कानपुर नगर का रहने वाला है।
Etawah News
Etawah News: जिले में एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान तेजी के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को पुलिस ने छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से सामान बरामद किया गया। बताते चलें कि 25 जुलाई 2025 को वादी विश्राम सिंह भदौरिया निवासी कृष्णा नगर पक्का बाग थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा पर लिखित तहरीर सूचना दी गयी कि 25 जुलाई 2025 को मेरी पत्नी व भाभी बाजार जा रही थी तभी स्टेट बैंक आफ इण्डिया वाली गली में पर्चूनी की दुकान के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंगल सूत्र और सोने का पेण्डल छीन लिया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया अभियुक्त
सर्विलांस टीम और फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस 6 और 7 की रात में अभियुक्त की तलाश कर रही थी तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि एक मोटर साइकिल पर सवार होकर चितभवन की तरफ से दतावली नहर पुल की ओर आ रहा है, सूचना पर तत्काल गठित पुलिस टीमों द्वारा सघन चेकिंग की जाने लगी उसी दौरान 01 मोटरसाइकिल सवार चितभवन की ओर से आता दिखाई दिया।
जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को लोकासई नहर पुल की ओर भगा ले गया, पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को संतोषपुर जाने वाले खडंजे पर जामुन की बगिया में मोड दिया, और वही फिसल कर गिर गया, पुलिस टीम से घिरता देख व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किये जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अकील उर्फ सानू पुत्र अमीन उर्फ यासीन के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के बारे में SSP ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले के बारे में जानकारी देते बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक अकील नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जो की कानपुर नगर का रहने वाला है। इसने छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। इसकी तलाश की जा रही थी और इसको पुलिस बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है इसके पैर में गोली भी लगी है। वही इस मामले में पूछताछ की जा रही है जो भी लोग इसके साथ में शामिल होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके पास से एक अवैध तमंचा, 32250 रुपए, घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक बाइक को बरामद किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!