Etawah News: इटावा जंक्शन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग, रेल मंत्री से मिले सांसद जितेंद्र दोहरे

Etawah News: सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि इटावा से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री आगरा, कानपुर और दिल्ली की ओर सफर करते हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 22 Aug 2025 4:44 PM IST
MP Jitendra Dohre meets Railway Minister Ashwini Vaishnav demanding stagnation of Jammutavi Express at Etawah Junction
X

इटावा जंक्शन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद जितेंद्र दोहरे (Photo- Newstrack)

Etawah News: इटावा से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इटावा जंक्शन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई। सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि इटावा से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री आगरा, कानपुर और दिल्ली की ओर सफर करते हैं, लेकिन जम्मूतवी एक्सप्रेस का इटावा में ठहराव न होने के कारण उन्हें अन्य स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता है। इससे न केवल यात्रियों का समय और धन खर्च होता है बल्कि अतिरिक्त परेशानी भी उठानी पड़ती है।

सांसद ने कहा कि यदि इस ट्रेन का ठहराव इटावा जंक्शन पर किया जाता है तो हजारों यात्रियों को सीधी रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। सांसद जितेंद्र दोहरे ने रेल मंत्री को यह भी अवगत कराया कि कोरोना काल के दौरान कई ट्रेनों के ठहराव बंद कर दिए गए थे, लेकिन आज तक उन्हें बहाल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इटावा से यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए उन ठहरावों को पुनः शुरू करना समय की मांग है।

बैठक के दौरान सांसद ने इटावा जिले की एक अन्य गंभीर समस्या महेरा चुंगी फाटक का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि इस फाटक पर रोजाना भारी भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने सुझाव दिया कि इस समस्या का स्थायी समाधान रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से ही संभव है। ओवरब्रिज बनने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि लोगों की आवाजाही भी सुरक्षित होगी।

मुलाकात के बाद सांसद दोहरे ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रेल सेवाओं का विस्तार और यातायात व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता है। सांसद ने यह भी कहा कि वह जनता की समस्याओं और मांगों को लगातार सरकार तक पहुंचाते रहेंगे, ताकि इटावा सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!