TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा में एटीएम पर नंदी महाराज का कब्जा, कैश निकालने में परेशानी
Etawah News: तिकोनिया इलाके के एटीएम में घुसा आवारा सांड, लोग बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहे
इटावा में एटीएम पर नंदी महाराज का कब्जा, कैश निकालने में परेशानी (photo: social media )
Etawah News: इटावा में एक एटीएम पर आवारा सांड ने कब्जा कर लिया। सांड के कब्जे की वजह से लोग एटीएम के अंदर दाखिल नहीं हुए और बाहर से बस सांड के बाहर निकलने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
एटीएम में पहुंचे नंदी महाराज
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से सांड के हमले के तमाम मामले सामने आते रहे हैं। कभी आवारा सांड बीच सड़क लड़ते झगड़ते दिखाई देते हैं और लोगों के सामान को नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी सड़क से गुजर रहे लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर देते हैं जिससे कई लोगों की जान तक चली जाती है। वही आवारा सांड किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर देते हैं। लेकिन आवारा सांड से जुड़ा एक अलग मामला इटावा से सामने आया है। जहां पर एक आवारा सांड लोगों के लिए पैसे निकालने वाली एटीएम मशीन में आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया। सांड बड़े ही आराम से उसके अंदर बैठा रहा और आराम फरमाता रहा। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिकोनिया इलाके का है।
कैश निकालना आने वालों को हुई परेशानी
एटीएम के अंदर आवारा सांड होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। कई लोग काफी देर तक सांड के एटीएम से बाहर निकलने का इंतजार करते रहे इसबाहर निकलने का इंतजार करते रहे इसके बाद वह एटीएम जिसके बाद वह एटीएम में दाखिल हो और कैश विड्रोल कर सकें लेकिन नंदी महाराज पर किसी भी तरीके का असर नहीं हुआ लोग उन्हें बाहर निकलने की कोशिश करते रहे लेकिन नंदी महाराज टस से मस नहीं हुए। जिसकी वजह से लोगों को दूसरे एटीएम पर अपने अकाउंट में जमा रुपए को बाहर निकालना पड़ा। वही एटीएम से रुपए निकालने आने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर गार्ड की तैनाती होना चाहिए जिससे आवारा सांड एटीएम के अंदर न घुसे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!