Etawah News : इटावा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Etawah News : इटावा में पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि, एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुष्पचक्र अर्पित किया।

Ashraf Ansari
Published on: 21 Oct 2025 2:28 PM IST
Etawah News : इटावा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
X

Etawah Police Commemoration Day ( Image From Social Media )

Etawah News : इटावा जिले में में आज “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर शौर्य और बलिदान की गाथाओं को याद करते हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सभी राजपत्रित अधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों का बलिदान देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। एसएसपी ने विगत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की शौर्य गाथाएं सुनाते हुए सभी जवानों को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक माहौल में सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, सहित सभी क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर नियमित गश्त के दौरान चीनी सैनिकों के घातक हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” पूरे देश में मनाया जाता है। यह दिवस उन सभी पुलिसकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि—

“इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,

ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!