TRENDING TAGS :
Kaushambi News : कौशाम्बी पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, किया नमन
Kaushambi News :पुलिस स्मृति दिवस पर कौशाम्बी पुलिस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, एसपी बोले- अधूरे सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है
Kaushambi Police tribute ( Image From Social Media )
Kaushambi News : शौर्य, त्याग और बलिदान को सलाम,पुलिस स्मृति दिवस पर कौशाम्बी पुलिस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि कौशाम्बी। कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले अमर जवानों के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में मंगलवार को सुबह कौशाम्बी पुलिस लाइन में देखने को मिला। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता को याद किया गया। प्रातः 8 बजे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित परेड में पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवानों के नाम एक-एक पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम में एसपी राजेश कुमार ने कहा कि शहीद हमारे प्रेरणा स्तंभ हैं, उनका त्याग और समर्पण हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने महानिदेशक पुलिस, उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन करते हुए बताया कि बीते वर्ष प्रदेश के तीन जांबाज पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया। इसके बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस परिवार हर समय अपने शहीद साथियों के परिजनों के साथ खड़ा है, हर संभव सहायता देने के लिए हम संकल्पित हैं।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह, सीओपीयू मंशी कुमार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
सभी ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान प्रकट किया। समारोह में पुलिस स्मृति दिवस का महत्व बताते हुए एसपी ने कहा कि यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा संकल्प है जो हर वर्दीधारी के हृदय में कर्तव्य, साहस और मानवता का भाव जगाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!