TRENDING TAGS :
Etawah News: वनरक्षक पर हमला करने वाले इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार
Etawah News: गिरफ्तार अभियुक्तों में एक हिन्स्ट्रीशीटर और 25,000 रुपये के इनामी अंशू पुत्र राजेन्द्र शामिल हैं।
Etawah News: इटावा में एसओजी/सर्विलांस टीम और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात को एक सफल पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक हिन्स्ट्रीशीटर और 25,000 रुपये के इनामी अंशू पुत्र राजेन्द्र शामिल हैं।
बताते चले कि 11 सितंबर, 2025 को लखना रेंज के वनरक्षक अभय चौधरी ने थाना लवेदी पर शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम बहादुरपुरघार चौराहे पर तीन व्यक्ति अवैध रूप से पेड़ काट रहे थे। वनरक्षक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद थाना लवेदी में मुकदमा संख्या 27/2025 दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया।
पुलिस टीम ने लगातार अभियुक्तों की खोजबीन की। 15 सितंबर को लखना चकरनगर रोड पर संदिग्ध नेक्सॉन कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस पर गोली चलाकर जवाबी कार्रवाई को मजबूर किया। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त अंशू घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही, संजय उर्फ पुत्तन तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचे, चार खोखा, पांच जिंदा कारतूस और एक नेक्सॉन कार बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर रहा है। अंशू और संजय पर पहले भी विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और हथियार अधिनियम शामिल हैं।
इस कार्रवाई में एसओजी/सर्विलांस टीम, थाना बकेवर और थाना लवेदी की टीमों ने संयुक्त रूप से अभियुक्तों को दबोचने में सफलता प्राप्त की।
एसएसपी ने मामले के बारे में दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी और बताया कि वनरक्षक के साथ मारपीट और हमला करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें से एक के पैर में गोली लगी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!