TRENDING TAGS :
Etawah News: मेडिकल संचालक पर हमला करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
Etawah News: इटावा में मेडिकल संचालक पर हमला करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
Etawah Encounter
Etawah News: इटावा पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने बुधवार को हुई मुठभेड़ में उस शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसने कुछ दिन पहले मेडिकल संचालक पर बांका से हमला कर दहशत फैला दी थी। घटना में घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बांका बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त लूट की नीयत से वारदात को अंजाम देने गया था, लेकिन असफल होने पर भाग निकला था। इस सफलता को अपराधियों के खिलाफ इटावा पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
घटना 29 अगस्त की है, जब गांधी नगर निवासी मेडिकल संचालक राधा मोहन ओझा ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर दवा लेने के बहाने आया युवक अचानक पीछे से बांका लेकर हमला कर गया और जान से मारने की नीयत से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 3 सितम्बर को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम पक्का बाग अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि मेडिकल संचालक पर हमला करने वाला अभियुक्त एनएच-19 से देशरमऊ जाने वाली सड़क पर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसकी पहचान शाहरूख पुत्र स्वर्गीय मुस्ताक अहमद (28 वर्ष), निवासी नवीन नगर बाबरपुर, थाना अजीतमल, औरैया के रूप में हुई।
अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा एक बांका बरामद किया गया। पूछताछ में शाहरूख ने कबूल किया कि वह लूट की नीयत से मेडिकल की दुकान पर गया था और दवा लेने का बहाना कर मौके की तलाश कर रहा था। मौका मिलते ही उसने संचालक पर पीछे से बांका से हमला कर दिया था।पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट की धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर ऐसी ही कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!