Etawah News: नाली में दिखा 5 फीट लंबा कोबरा, मची दहशत –किया गया रेस्क्यू

Etawah News: इटावा में नाली से 5 फीट लंबा कोबरा निकाला गया, सर्पमित्र डॉ. आशीष ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Ashraf Ansari
Published on: 15 Oct 2025 4:40 PM IST
Etawah News: नाली में दिखा 5 फीट लंबा कोबरा, मची दहशत –किया गया रेस्क्यू
X

नाली में दिखा 5 फीट लंबा कोबरा  (photo:  social media )

Etawah News: इटावा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नुमाइश पंडाल के पास अवंती बाई नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान के बाहर दीवार की नाली में करीब 5 फीट लंबा खतरनाक कोबरा सांप दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि कोबरा घर के अंदर घुसने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी मोहल्ले के निवासी लव कुश की उस पर नजर पड़ गई। कोबरा को देखकर वे भयभीत हो गए और तुरंत अपने पड़ोसी भुवनेश कुमार राजपूत को इसकी जानकारी दी।

भुवनेश ने बिना समय गंवाए वन्यजीव विशेषज्ञ और सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी से उनकी स्नेक बाइट हेल्पलाइन पर संपर्क किया। सूचना मिलते ही डॉ. आशीष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी से उस खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उन्होंने कोबरा को सामाजिक वानिकी विभाग इटावा के दिशा-निर्देश में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। इस रेस्क्यू के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।

भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक

नगर पालिका परिषद इटावा के स्वच्छता, वन्यजीव, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन के ब्रांड एंबेसडर डॉ. आशीष ने बताया कि यह कोबरा सांप की प्रजाति स्पेक्टिकल कोबरा (Naja Naja) थी, जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसके विष में न्यूरोटॉक्सिक वेनम होता है, जो शरीर के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। इसके काटने के बाद तेज दर्द, सूजन, उल्टी, बेचैनी और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण तेजी से बढ़ते हैं। यदि एक घंटे के भीतर एंटीवेनम न मिले तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।

डॉ. आशीष ने बताया कि इटावा में सर्पदंश का सुरक्षित इलाज जिला अस्पताल इटावा के इमरजेंसी वार्ड (कमरा नंबर 3) और सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान के इमरजेंसी विभाग में उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के सांप के काटने या दिखाई देने पर घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल सामाजिक संस्था ओशन द्वारा संचालित स्नेक बाइट हेल्पलाइन 7017204213 पर कॉल करें और सांप के निशान की साफ तस्वीर भेजकर सहायता प्राप्त करें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!