Etawah News: मेले की रौनक मातम में बदली, लाठी-डंडों और गर्म तेल से हमला, तीन लोग घायल

Etawah News: गुस्साए हमलावरों ने दुकानदारों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

Ashraf Ansari
Published on: 3 Sept 2025 2:52 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: जिले में मंगलवार रात एक छोटे से विवाद ने मेले की रौनक को मातम में बदल दिया। बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र के मढ़ैया मुसावली गांव में लगे बुढ़वा मंगल मेले में जलेबी की दुकान पर जलेबी देने में हुई मामूली देरी ने बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते विवाद हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। गुस्साए हमलावरों ने दुकानदारों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, साथ ही एक युवक पर खौलता हुआ तेल तक फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मेले का माहौल दहशत में बदल गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।

प्रत्यक्षदर्शी पवन कुमार ने बताया कि खलख अड्डा क्षेत्र के कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और जल्द जलेबी देने की जिद करने लगे। दुकानदार ने समझाया कि जलेबी बनने में समय लगेगा, लेकिन युवकों को यह बात नागवार गुज़री और उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। हमलावरों ने पहले हरी सिंह को लाठी-डंडों से पीटा और फिर उन पर गर्म तेल फेंक दिया। बचाव में आए शिवम और अनिल को भी बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में शिवम के सिर पर छह टांके आए, अनिल को पांच टांके लगे, जबकि हरी सिंह के हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। शिवम कुमार ने नगला खांद निवासी ब्रजेश राजपूत पर इस घटना के पीछे होने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने थाना इकदिल में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!