Etawah News: कटरा पूर्दूल खा में प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीट व्यापारी शकील कुरेशी ने न्याय की लगाई गुहार

Etawah News: शकील कुरेशी ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही विपक्षी पक्ष द्वारा उन पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 24 May 2025 10:03 AM IST
Etawah News: कटरा पूर्दूल खा में प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीट व्यापारी शकील कुरेशी ने न्याय की लगाई गुहार
X

Etawah News

Etawah News: इटावा के कटरा पूर्दूल खा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीट व्यापारी मोहम्मद शकील कुरेशी ने अपने छोटे भाई पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र करते हुए बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2025, शाम करीब 7 बजे उनके छोटे भाई पर कल्लू कसाई और अन्य साथियों द्वारा गंभीर हमला किया गया था। इस संबंध में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में मुकदमा संख्या 113/2025 के तहत धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

शकील कुरेशी ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही विपक्षी पक्ष द्वारा उन पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि यदि उन्होंने मुकदमा वापस नहीं लिया, तो उनकी दुकान बंद करवा दी जाएगी और गौकशी के झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया जाएगा, जैसा कि पहले इरफान मल्ला के साथ किया गया था।

उन्होंने बताया कि विपक्षीगण शातिर अपराधी हैं जिनके खिलाफ थाना कोतवाली और अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। खासतौर पर कल्लू कसाई और हैदर थाना कोतवाली में 10ए व 270ए के हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनका जेल आना-जाना आम बात है।शकील कुरेशी ने यह भी बताया कि 18 मई 2025 को विपक्षी पक्ष ने उनके दुकान पर पहुंचकर, अन्य अनजान लोगों के माध्यम से दुकान जबरन बंद कराई और दोबारा मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। पुलिस को देख कल्लू कसाई व हैदर मौके से फरार हो गए।

शकील कुरेशी ने सफाई दी कि वह पिछले 15 से 20 वर्षों से भैंस का ताजा मांस बेच रहे हैं जो आगरा से अधिकृत वाहन द्वारा आता है, और उन्होंने कभी भी गलत मांस नहीं बेचा। उन्होंने आशंका जताई कि विपक्षीगण द्वारा डॉ. द्वारा लिया गया मांस का सैंपल बदलवाया जा सकता है। कल्लू कसाई ने कथित तौर पर कहा कि उसकी मथुरा में अच्छी सेटिंग है और वह सैंपल में हेरफेर कर उन्हें गाय काटने के झूठे केस में फंसा सकता है।

इस पूरे मामले को लेकर शकील कुरेशी ने SSP और DM से मुलाकात कर न्याय की मांग की है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी अपनी जान-माल की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है।SSP और DM ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष रूप से कराई जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोगों ने भी शकील कुरेशी के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार व्यापारी हैं और किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियों में संलिप्त नहीं हैं। सभी ने प्रशासन से त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story