Etawah News: मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो चोरी की मोबाइल बरामद

Etawah News: सैफई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी यहां पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए।

Ashraf Ansari
Published on: 8 May 2025 6:15 PM IST
Etawah News in hindi
X

Police arrested mobile thief and recovered two stolen phones (social media)

Etawah News: सैफई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी यहां पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए।

अस्पताल में देखने गए व्यक्तियों का मोबाइल फोन हुआ था गायब

इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से मरीज की तीन आधार का मोबाइल फोन चोरी हो जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए। बताते चलें कि 07.05.2025 को वादी रामकरन शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी नई पानी की टंकी मैनपुरी रोड थाना करहल मैनपुरी ने थाना सैफई पर सूचना दी कि दिनांक 06.05.2025 को जब वह अपने परिचित को देखने पीजीआई सैफई गया था तो रात्रि के समय वादी का 01 मोबाइल फोन तथा 01 अन्य व्यक्ति अतुल कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी नंगला अनुप मैनपुरी रोड थाना करहल मैनपुरी का 01 मोबाइल फोन चोरी हो गया तथा काफी तलाश करने के बाद भी फोन नही मिले।

अपराधिक सूचना पर पकड़ा गया चोर

अस्पताल के अंदर से मोबाइल फोन चोरी हो जाने के मामले को पुलिस गंभीरता के साथ ले रही थी तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि अभियुक्त अनुज कुमार तहसील से किसान बाजार घण्टा घर सैफई जाने वाले रास्ते के कोने पर मोबाइल बेचने की फिराक मे खडा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को किसान बाजार घण्टा घर से सैफई जाने वाले रास्ते पर पहुंचती है जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है।

पकड़े गए चोर ने कबूला जुर्म

पकडे गये अभियुक्त से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त अनुज जाटव उर्फ भोला पुत्र चरन सिंह के कब्जे से 02 मोबाइल फोन (ओप्पो कम्पनी व आईटेल कम्पनी) बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि उसने यह मोबाइल पीजीआई अस्पताल सैफई से चुराये है । तथा वह पीजीआई अस्पताल सैफई में रात के समय मौका देखकर सो रहे लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर लेता है तथा कम दामो मे बेच कर धनलाभ अर्जित करता है ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story