TRENDING TAGS :
Etawah News: भैंस चोर गिरफ्तार, चोरी की भैंसे बरामद
Etawah News: इटावा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी यहां पुलिस ने भैंसों को चोरी करने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से चोरी की भैंसे बरामद की गई।
thief arrested stolen buffaloes recovered (Social media)
Etawah News: इटावा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी यहां पुलिस ने भैंसों को चोरी करने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से चोरी की भैंसे बरामद की गई।
अपराधिक सूचना पर पुलिस को मिली सफलता
इटावा में को एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत लोहिया पुल पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बहादुरपुर के बन्द पडे भट्टे में कुछ लोगो ने कुछ भैसें बांध रखी है जो भैंसे चोरी की लग रही है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एसओजी/सर्विलांस एवं थाना बसरेहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो 05 अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये ग्राम बहादुरपुर के पास बंद पड़े भट्टे से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी
पकड़े गए चोरों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस के द्वारा पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 4 चोर फिरोजाबाद के हैं तो एक चोर कन्नौज का है। वहीं पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी उनके कब्जे से कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 6,000 रुपये बरामद किये गये।
पकडे गये पांचो व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम पांचो लोग अपने साथियों के साथ मिलकर रात को इटावा, मैनपुरी एवं आसपास के जनपदों मे भैंस चोरी करते है और भैंसो को पिकअप मे लादकर यहां बहादुरपुर मे बन्द पडे भट्टे मे बांध देते है और मौका मिलते ही इन भैंसो को बेच देते है इन भैंसो को बेचकर जो पैसा मिलता है उसे हम आपस मे बांट लेते है । पकडे गये अभियुक्त मोहम्मद शरीफ उपरोक्त ने बताया कि मै दिन मे गांव मे कपड़े की फेरी करने के दौराने चोरी करने के लिये भैंसे देख लेता था और रात मे उन्ही भैंसो को चोरी कर लेते थे । अभियुक्तों की निशांदेही पर 04 भेंसो को बरामद किया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge