×

Etawah News: बकरी चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, दूसरा फरार

Etawah News: गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ और तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, तीन खोखे और दो जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए। कार के अंदर से कुल छह बकरियाँ भी मिलीं।

Ashraf Ansari
Published on: 13 July 2025 11:55 AM IST
Etawah News: बकरी चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, दूसरा फरार
X

Etawah News

Etawah News: इटावा में बकरी चोरी करने वाले अभियुक्तों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

अभियुक्त ने पुलिस पर की फायरिंग

इटावा में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर जनपद में लगातार अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ 12/13.07.2025 की रात को थाना बसरेहर पुलिस के साथ हुआ, जब उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार में जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बकरियाँ बेचने की फिराक में कहीं ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बसरेहर ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक मारुति सुजुकी कार SX4 आती दिखी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। कार चालक ने कार लेकर चौपला की ओर भागने का प्रयास किया, जिस पर दूरभाष से थानाध्यक्ष चौबिया को सूचना दी गई और चौपला की ओर से पुलिस बुलाया गया।

कार चालक ने दोनों ओर से घिरा देख चमरूआ मोड़ पर कार रोक दी और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली अभियुक्त नीरज (पुत्र जवाहर) के बाएं पैर में लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से माल बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ और तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, तीन खोखे और दो जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए। कार के अंदर से कुल छह बकरियाँ भी मिलीं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इनमें से एक बकरी उसने रात में ग्राम नगला बाबू हरनारायण से चोरी की है, जबकि बाकी बकरियाँ जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई हैं। जांच में पाया गया कि वादी ओमप्रकाश पुत्र बदन सिंह निवासी नगला बाबू हरनारायण, थाना बसरेहर जनपद इटावा की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा सफेद रंग की कार से बकरी चोरी का मामला थाना बसरेहर पर मुकदमा संख्या 60/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज था।

सीओ ने मामले के बारे में दी जानकारी

जसवंत नगर क्षेत्राधिकारी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस ने दो अभियुक्तों को घेर लिया। बदमाश नीरज, जो दुर्गानगर थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज का रहने वाला है, को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। वहीं, पुलिस कांस्टेबल अंकित को भी बदमाश की गोली लगी, जिससे वह घायल हुआ है। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए नीरज पर लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कुल 18 मामले दर्ज हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story