TRENDING TAGS :
Etawah News: समाजवादी पार्टी में नई इकाई का हुआ गठन, कई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
Etawah News: पार्टी को स्थानीय स्तर पर मज़बूत करने और समाजवादी विचारधारा को और अधिक प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य पर ज़ोर दिया गया।
Etawah News: इटावा जिला समाजवादी पार्टी से जिला अल्पसंख्यक विभाग में शनिवार को एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव करते हुए नई टीम की घोषणा की गई। जिलाध्यक्ष फरहान शकील की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई नए पदाधिकारियों की नियुक्तियाँ की गईं। इस अवसर पर पार्टी को स्थानीय स्तर पर मज़बूत करने और समाजवादी विचारधारा को और अधिक प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य पर ज़ोर दिया गया।
नई टीम में ये लोग हुए शामिल
घोषित नई टीम में आशिया खान को इटावा विधानसभा अध्यक्ष, इमरान मोहम्मद को जिला उपाध्यक्ष, तथा फैसल खान को जिला सचिव नियुक्त किया गया है। फरहान शकील ने इन नियुक्तियों को पार्टी के संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक अहम कड़ी बताया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "इन नए चेहरों के जुड़ने से हमारी टीम को नई ऊर्जा मिलेगी। ये सभी कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और निश्चित रूप से जिले में समाजवादी नीतियों को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।"
आशिया खान बोली पार्टी के लिए करूंगी काम
नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष आशिया खान ने महिलाओं और युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने और युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने पर विशेष ध्यान देंगी। वहीं इमरान मोहम्मद ने संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। फैसल खान ने कहा कि वे पार्टी के कार्यक्रमों और योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे।
इस नई टीम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। माना जा रहा है कि यह बदलाव आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी को मजबूती देगा और अल्पसंख्यक समुदाय सहित सभी वर्गों में पार्टी की पकड़ को और मज़बूत करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!