Etawah News: वृंदा हर्बल पार्क में स्थापित की गई महाराणा प्रताप की मूर्ति, निकाली गई रैली

Etawah News: बहेड़ा वृंदा हर्बल पार्क पर महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर के नेतृत्व में मूर्ति स्थापित की गई इस दौरान हजारों की संख्या मौजूद रहे।

Ashraf Ansari
Published on: 9 May 2025 10:10 PM IST
Etawah News: वृंदा हर्बल पार्क में स्थापित की गई महाराणा प्रताप की मूर्ति, निकाली गई रैली
X

Etawah News: इटावा के विकासखंड महेवा क्षेत्र के बहेड़ा वृंदा हर्बल पार्क के संस्थापक और प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर के पार्क में आज महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती के मौके पर मूर्ति अनावरण का आयोजन किया गया। जिसको लेकर विजय प्रताप सिंह सेंगर के नेतृत्व में निवाड़ी कला से बहेड़ा वृंदा हर्बल पार्क के लिए एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस रैली में पूर्व में रही भरथना से भारतीय जनता पार्टी की विधायक सावित्री कठेरिया भी मौजूद रही। रैली बहेड़ा पार्क में पहुंची जहां पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान फीता काट कर मूर्ति का अनावरण किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे।

जय भवानी के जयकारों से गूंजा बहेड़ा वृंदा हर्बल पार्क

महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ रास्ते से होकर गुजरी जहां पर भीड़ के द्वारा महाराणा प्रताप जिंदाबाद, जय भवानी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

सरकार ने नहीं लगवाई महाराणा प्रताप की मूर्ति

ग्राम प्रधान और बहेड़ा वृंदा हर्बल पार्क के संस्थापक विजय प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि महाराणा प्रताप हमारे पूर्वज हैं और हम उनके वंशज हैं। उन्होंने हिंदुओं की रक्षा की है और हम लोगों को याद करते हैं। उन्हीं की याद में हम लोगों ने रैली का आयोजन किया था जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए और उनके अंदर उत्साह देखने को मिला। मूर्ति को बहेड़ा पार्क में लगवाया गया है। जो काम सरकार को इटावा में करना चाहिए था उसको अभी तक नहीं किया गया। अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ से कोई भी मूर्ति इटावा में महाराणा प्रताप की नहीं लगाई गई है। अब इस काम को हमारे तरफ से पूरा किया गया है महाराणा प्रताप की मूर्ति का आज अनावरण किया गया।

देश-प्रदेश से लोग घूमने आते हैं बहेड़ा पार्क

बताते चले कि बहेड़ा पार्क अपनी खूबसूरती के लिए एक अलग ही जाना जाता है। यहां लोग पहुंचने के बाद काफी सुकून और आनंद प्राप्त करते हैं। क्योंकि यहां पर चारों तरफ हरियाली है और तरह-तरह के पेड़ पौधे लगे हुए हैं। पेड़ पौधों को देखने के लिए लोग कश्मीर तक जाते हैं उनको बस पहले पार्क में बड़ी ही आसानी के साथ लोग देख लेते हैं। यहां सेब, लीची, अंजीर, कीवी फल, ड्रैगन फ्रूट, काजू, बादाम, नाशपाती, संतरा, जैसे तमाम पेड़ पौधे लगाए गए हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

Gonda News: यूपी में गोंडा जनपद अन्तर्गत कर्नलगंज तहसील अन्तर्गत डाक बंगले में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती भव्य और गरिमामयी माहौल में मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों, न्यायिक अधिकारियों, शिक्षाविदों एवं पत्रकारों की उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में जयंत सिंह तोमर (AGA-1, हाईकोर्ट) उपस्थित रहे, जिन्होंने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान को नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित लोगों से महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस समारोह में स्टेट लॉ ऑफिसर अभिषेक सिंह, डॉ. शेर बहादुर सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. आर.बी. सिंह, प्रमोद मिश्रा, रघुपति त्रिपाठी, डॉ. श्याम बहादुर सिंह, हनुमान सिंह बिसेन, डॉ. ए.के. सिंह, चंद्रेश प्रताप सिंह उर्फ ओजू भईया, डॉ. सुनील सिंह, केबी सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, ज्वाला प्रसाद तिवारी, आलोक सिंह,थाना कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, भंभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह, राहुल सिंह प्रधान, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम मिश्र, लल्ला सिंह प्रधान, हारून प्रधान, सूर्यपाल सिंह, प्रमोद सिंह पूर्व प्रधान, संतोष सिंह पूर्व प्रधान, शिवम सिंह, अमित सिंह, पुनीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, दद्दन मिश्र, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मोनू, शुभम, करन सिंह, बबलू सिंह, राहुल सिंह, कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह ,संतोष सिंह, संदीप सिंह, अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप बली सिंह, पत्रकार पवनदेव सिंह, सुधीर पाण्डेय, एम.डी. मौर्य, अभय प्रताप सिंह, आशीष कुमार चौरसिया, शिवकुमार पाण्डेय और कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रियांशु प्रताप सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शुभम सिंह और दिलीप गोस्वामी, सूर्यभान शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुरेश वर्मा समेत कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। सभी वक्ताओं ने क्रमवार अपने विचार रखते हुए महाराणा प्रताप की वीरता, आत्मसम्मान और मातृभूमि के लिए उनके बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि आज की पीढ़ी को महाराणा प्रताप जैसे महानायकों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति, निष्ठा और दृढ़ता का भाव विकसित करना चाहिए। कन्हैयालाल इंटर कॉलेज कर्नलगंज के प्रवक्ता राकेश सिंह ने महाराणा प्रताप, उनके वंशजों और रानी पद्मावती के ‌ऐतिहासिक योगदान पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के ये पात्र केवल नाम नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाराणा प्रताप भारत के एक सच्चे वीर सपूत और महापराक्रमी योद्धा थे,जिनकी वीरता की गाथा इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी गई है। महाराणा प्रताप की जीवन गाथा शौर्य, साहस, स्वाभिमान, पराक्रम एवं राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। महाराणा प्रताप एक सच्चे और आदर्श शासक की तरह अपनी प्रजा को अपने परिवार से भी ज्यादा मानते थे और आखिरी सांस तक वे अपनी प्रजा की रक्षा के लिए लड़ते रहे। उनके अद्भुत साहस, वीरता और पराक्रम की प्रशंसा तो मुगल बादशाह अकबर द्धारा भी की गई थी। उन्होंने कम सैनिक और युद्ध हथियार कम होने के बावजूद मुगलों के साथ हुए हल्दी घाटी के युद्ध में मुगलों को छटी का दूध याद दिला दिया था। महाराणा प्रताप न सिर्फ युद्ध कौशल में निपुण थे, बल्कि वे एक भावुक एवं धर्मपरायण योद्धा भी थे। उनकी शौर्यगाथा,हर भारतीय को गौरवान्वित करती है। महाराणा प्रताप सिंह का जन्म 9 मई 1540, कुम्भलगढ़ दुर्ग राजस्थान में हुआ था उनके पिता का नाम राणा उदय सिंह माता महारानी जयवंताबाई था और घोड़े का नाम चेतक था। चेतक इतना वीर और शक्तिशाली था कि आज भी स्कूल के बच्चों को चेतक की वीरता रण बीच चौकड़ी कड़ी भर-भर कर चेतक बन गया निराला था,राणाप्रताप के घोड़े से पड़ गया हवा का पाला था पढ़ाया जाता है। कार्यक्रम में सुभाष सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।


इस अवसर पर पत्रकार पवनदेव सिंह की पुत्री उन्नति सिंह, जो कि श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा हैं, को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि जयंत सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया। उन्नति की उपलब्धि ने न सिर्फ उसके परिवार को बल्कि पूरे कर्नलगंज को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के समापन पर सुभाष सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों, वक्ताओं, आयोजकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story