TRENDING TAGS :
आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
UP News: आबकारी मंत्री के अनुसार अप्रैल से जून 2025 की प्रथम तिमाही में लगभग 14,229 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है, जो विभाग के निर्धारित लक्ष्य का 98.8 प्रतिशत है। यह प्रदर्शन सरकार की पारदर्शी नीति, अधिकारियों की सक्रियता और सख्त निगरानी व्यवस्था का परिणाम है।
Excise Department of Uttar Pradesh (Photo: Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। एक ओर विभाग ने राजस्व अर्जन में रिकॉर्ड बनाया है, वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए माफियाओं पर शिकंजा कसा है। प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि जून 2025 में आबकारी विभाग ने 4458.22 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है। यह अब तक का एक महत्वपूर्ण मासिक संग्रहण है।
14,229 करोड़ रुपये का राजस्व आया
आबकारी मंत्री के अनुसार अप्रैल से जून 2025 की प्रथम तिमाही में लगभग 14,229 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है, जो विभाग के निर्धारित लक्ष्य का 98.8 प्रतिशत है। यह प्रदर्शन सरकार की पारदर्शी नीति, अधिकारियों की सक्रियता और सख्त निगरानी व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि विभाग निरंतर अपने कार्यों में सुधार कर रहा है और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए नीतियों को लागू कर रहा है।
प्रदेश में व्यापक स्तर पर हुई कार्रवाई
राजस्व अर्जन के साथ-साथ अवैध शराब के विरुद्ध भी विभाग ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। जून 2025 तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के 29,784 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन अभियानों में 7.72 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। इन मामलों में 5,559 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 1,075 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इतना ही नहीं, अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त 35 वाहनों को जब्त किया गया है।
अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार अवैध शराब के कारोबार को में बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता की जान और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा मिलेंगी। इस दिशा में सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। आबकारी विभाग ने अपने निगरानी तंत्र को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया है। डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अवैध कारोबारियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विशेष प्रवर्तन दलों ने कई जिलों में छापेमारी कर अवैध शराब के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge