TRENDING TAGS :
रिश्वत के चक्कर में नप गए महोबा जिला आबकारी अधिकारी, निलंबित
Lucknow News: आबकारी मंत्री ने महोबा के जिला आबकारी अधिकारी को एक हफ्ते बाद किया निलंबित
Excise Minister Ordered For Suspension Of District Excise Officer In Bribery Case
Uttar Pradesh News: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस वाली नीति ने महोबा वाले जिला आबकारी अधिकारी को नाप दिया! रश्वित लेते समय किसी ने चुपके से वीडियो बना दिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिर क्या था, वीडियो किसी ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने को दिखा दिया। मामले की सत्यता की प्राथमिक जांच हुई पता चला की उन्होंने पैसे लिए हैं। दोषी पाए जाने पर राजेंद्र प्रसाद वर्मा के निलंबन का आदेश जारी करवा दिया गया।
मंगलवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल महोबा के जिला आबकारी अधिकारी पर रिश्वत लेने के मामले में गाज गिरा दिया है। एक मामले में आबकारी अधिकारी ने रिश्वत लिया था। रिश्वत लेते समय उनका वीडियो बना लिया गया है इसका उनको अंदाजा नहीं था। इसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी गई। जोकि लोगों ने देखी भी और खूब शेयर भी की। ऐसे ही वह वीडियो आबकारी मंत्री तक पहुंच गई। लेकिन, इसके बाद भी मंत्री को कार्रवाई करने में समय लग गया। जिसके बाद मंगलवार को एक हफ्ते बाद जब विभाग की पोल खुलने लगी तो मंत्री तत्काल हरकत में आए और आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
एक तो कार्रवाई में देरी फिर जीरो टॉलरेंस का भी दे रहे संदेश
मंगलवार को जब यह आदेश किया गया तो मंत्री के ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस की नीति की बात कही गई। लेकिन, सवाल तो यह है की मामले की वीडियो तो एक हफ्ते पहले ही वायरल हो चुकी थी तो कार्रवाई करने में इतना समय क्यों लगा। हालांकि नितिन अग्रवाल का कहना है की वह भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के साथ लिप्त लोगों को विभाग में नहीं बक्सा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!