TRENDING TAGS :
1962 के युद्ध की सच्ची गाथा: लखनऊ में होगा '120 बहादुर' फिल्म का भव्य प्रमोशन, फिल्म का मूल संदेश..
इस फिल्म का प्रमोशन लखनऊ से शुरू होने जा रहा है, जो इस युद्ध गाथा के महत्व और इसके संदेश को लोगों तक पहुँचाने का एक शानदार तरीका है।
Lucknow News: Photo-Social Media
बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 120 बहादुर एक ऐसी अद्भुत युद्ध गाथा पर आधारित है, जिसे शायद ही बहुत लोगों ने सुना हो, यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की जंग की सच्ची कहानी को पर्दे पर लाएगी। 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 वीर सैनिकों ने रूह को जमा देने वाली ठंड और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी आखिरी सांस तक दुश्मनों का सामना किया और अपनी बहादुरी से इतिहास में अमर हो गए। इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो इस गाथा का दिल हैं।
इस फिल्म का प्रमोशन लखनऊ से शुरू होने जा रहा है, जो इस युद्ध गाथा के महत्व और इसके संदेश को लोगों तक पहुँचाने का एक शानदार तरीका है। एक्सल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज मिलकर इस फिल्म का भव्य ऑन-ग्राउंड लॉन्च प्लान कर रहे हैं। लखनऊ में इस फिल्म का प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया जाएगा, जो फिल्म के प्रचार के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।
120 बहादुर भारतीय सेना की सबसे साहसी लड़ाइयों में एक
फिल्म 120 बहादुर असल जिंदगी की एक प्रेरणादायक कहानी है, जिसमें 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय जवानों ने रेजांग ला की जंग में न केवल दुश्मनों से मुकाबला किया, बल्कि वे अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश के लिए खड़े रहे। यह लड़ाई भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे बहादुरी भरी और साहसिक लड़ाइयों में से एक मानी जाती है।
फिल्म का मूल संदेश
फिल्म में हर जगह यही संदेश गूंजेगा..हम पीछे नहीं हटेंगे.. यह लाइन भारतीय सेना की बहादुरी और देशभक्ति का प्रतीक है, जो फिल्म के हर एक सीन में महसूस होगी। यह फिल्म दर्शकों के दिलों में देशप्रेम और वीरता की भावना को जगाएगी।
रजनीश घई की निर्देशन में बनी '120 बहादुर
फिल्म का निर्देशन रजनीश 'रेजी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख़्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी है। यह फिल्म न केवल भारतीय सैन्य वीरता की कहानी है, बल्कि यह उन महान सैनिकों की याद भी दिलाती है जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर कर दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



