TRENDING TAGS :
Fatehpur News: तीन थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे, दो की मौत, चार गंभीर घायल
Fatehpur News:पहला हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मवैया नहर के पास हुआ। रायबरेली की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार महिंद्रा लोडर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गई।
तीन थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे, दो की मौत, चार गंभीर घायल (Photo- Newstrack)
Fatehpur News: जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहां दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
लोडर वाहन कार पर पलटा, चालक और खलासी घायल
पहला हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मवैया नहर के पास हुआ। रायबरेली की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार महिंद्रा लोडर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गई। लोडर में माल लदा हुआ था, जिसके कारण संतुलन बिगड़ा और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लोडर चालक राज विश्वकर्मा और खलासी सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दोनों घायलों को पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो बाइकों की टक्कर, अपाचे के दो टुकड़े, तीन घायल
दूसरा हादसा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़िया बाजार के पास हुआ। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक अपाचे बाइक के दो टुकड़े हो गए। अपाचे सवार अजय पाल पुत्र सूरज पाल और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक को भी चोटें आईं। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
तीसरा और सबसे दर्दनाक हादसा जाफरगंज थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर उछलकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अबरार (39) और निसार (41) के रूप में हुई है, जो आपस में जीजा-साले थे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों पर गति नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्ती की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!