TRENDING TAGS :
Fatehpur News: रायबरेली हरिओम हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता
Fatehpur News: फतेहपुर में मृतक हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंचे राजेंद्र पाल गौतम, तनुज पुनिया और डॉ विवेक वेंकट स्वामी, बोले—योगी सरकार दलितों पर अत्याचार रोकने में विफल है।
रायबरेली हरिओम हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता (Photo- Newstrack)
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बहुचर्चित हरिओम मॉबलांचिंग व हत्याकांड में फतेहपुर स्थित मृतक हरिओम के परिजनों के घर कांग्रेस नेताओं का आना लगा हुआ है।
इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम (पूर्व मंत्री), उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन व सांसद तनुज पुनिया एवं तेलंगाना सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ विवेक वेंकट स्वामी दोपहर 2:00 बजे पीड़ित परिजनों से अपनी संवेदना व्यक्त करने तथा घटना की वस्तु स्थिति की जानकारी के लिए मृतक हरिओम वाल्मीकि के आवास पहुंचे व परिजनों से बात की। कांग्रेस नेताओं ने परिजनों को न्याय दिलाने की बात कहते हुए योगी सरकार पर आरोपों की बरसात कर दी।
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि योगी सरकार ने लगातार दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है साथ ही NCRB के डाटा के अनुसार पूरे देश में अकेले उत्तरप्रदेश में 26.2% दलित उत्पीड़न के केस हैं। उत्तरप्रदेश टॉप पर है। इसी के साथ गौतम ने परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की है और कहा कि योगी आदित्यनाथ को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।
मृतक के पिता गंगादीन ने आरोप लगाया कि "हत्या के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। पुलिस चाहती तो मेरे बेटे की जान बच जाती, लेकिन रायबरेली की पुलिस ने भीड़ को मेरे बेटे की हत्या करने के छोड़ दिया था।
बहन कुसुमा ने कहा कि "जिस तरह से भाई की हत्या किया गया है उसी तरह आरोपियों को भी सजा दी जाए।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!