Fatehpur News: बारिश में गिरा कच्चा घर – पति, पत्नी और मां की मौत, चार घायल, एक को किया गया कानपुर रेफर, एडीएम पहुंचे जिला अस्पताल

Fatehpur News: बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों – पति, पत्नी और मां – की दर्दनाक मौत हो गई।

Ramchandra Saini
Published on: 25 Aug 2025 2:29 PM IST
Fatehpur News: बारिश में गिरा कच्चा घर – पति, पत्नी और मां की मौत, चार घायल, एक को किया गया कानपुर रेफर, एडीएम पहुंचे जिला अस्पताल
X

Fatehpur house collapse

Fatehpur News: जिले में लगातार 36 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश का कहर एक परिवार पर टूट पड़ा। बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों – पति, पत्नी और मां – की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

यह दर्दनाक हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे हुआ। बारिश के चलते 85 वर्षीय माधुरी देवी (पत्नी स्व. रामखेलावन), उनके पुत्र मुकेश (50 वर्ष), और मुकेश की पत्नी रन्नो देवी (50 वर्ष) मकान के मलबे में दबकर मौके पर ही जान गंवा बैठे।परिवार के अन्य सदस्य – प्रखर (11 वर्ष), प्रकाशनी (13 वर्ष), क्षमता (22 वर्ष) और कामिनी (13 वर्ष) – गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।दोपहर लगभग 12 बजे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रन्नो देवी ने भी दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।

जिला अस्पताल पहुंचकर एडीएम अवनीश त्रिपाठी ने घायलों का हालचाल जाना और घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है और चार बच्चे घायल हुए हैं। 13 वर्षीय बच्ची कामिनी की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही बिंदकी एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, जो नुकसान का आंकलन कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!