Firozabad News: किसानों का आक्रोश: माधवगंज फीडर पर ताला लगाकर प्रदर्शन

Firozabad News: विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण और खेत की बिजली को अलग किए जाने के कारण किसानों को ट्यूबवेल वाली बिजली विगत एक सप्ताह से मात्र दो या तीन घंटे आपूर्ति हो पा रही है, जिससे उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं।

Brajesh Rathore
Published on: 12 May 2025 4:40 PM IST
Firozabad Farmers
X

किसानों का माधवगंज फीडर पर ताला लगाकर प्रदर्शन  (photo: social media )

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद माधवगंज फीडर से ग्रामीण अंचल की बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। इससे आक्रोशित होकर भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन गांवों के सैकड़ों किसान माधवगंज फीडर पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित किसानों ने फीडर पर ताला लगा दिया और वहीं पर फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पहुंचे जेई ने किसानों की बात सुनी और उन्हें शीघ्र बिजली आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया।

विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण और खेत की बिजली को अलग किए जाने के कारण किसानों को ट्यूबवेल वाली बिजली विगत एक सप्ताह से मात्र दो या तीन घंटे आपूर्ति हो पा रही है, जिससे उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। मक्का की फसल को पानी की अधिक आवश्यकता होने के कारण किसान अपनी हरी-भरी फसल को मुरझाता देख परेशान हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सोमवार को लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के सैकड़ों लोग माधवगंज फीडर पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। भाकियू भानू के नेताओं के पहुंचने पर किसानों ने फीडर पर ताला लगा दिया, जो लगभग दो घंटे तक चला।

किसानों ने एसएसओ वीरबहादुर को अंदर बंद कर दिया। इसके बाद एसएसओ ने जेई गीतम सिंह को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे जेई ने किसानों से उनके साथ फर्श पर बैठ कर बात की। इसके बाद निरीक्षक अपराध ओमकारनाथ भी पहुंच गए। दोनों ने किसानों से बात की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसके बाद एक दिन कृषि और एक दिन गांव के लिए बिजली आपूर्ति देने पर सहमति बन गई। जिसके बाद किसानों ने ताला खोल दिया और धरना समाप्त कर अपने घरों के लिए रवाना हो गये।

फीडर घेरने वालों में इन गांव के लोग शामिल रहे

नगला पाती,कटोरा बुजुर्ग,डंडिया मई,नगला बुद्ध सेन,नागला काँश,नागला जमुनी, बढ़ईपुरा,छाटनपुरा, वाकलपुर और डाहिनी सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लगभग 100 ग्रामीण फीडर पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। किसानं का आरोप है कि गांव में मात्र दो घंटे बिजली दी जा रही है। जिससे उनके किसानं की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।

धरने में प्रमुख रूप से यह लोग शामिल रहे

प्रवल कुमार, रामआशेर,बॉबी यादव,बॉबी ठाकुर,संजू ठाकुर,विनीत ठाकुर,गोविंद ठाकुर, मुन्ना लाल,जसवंत सिंह के अलावा भारतीय किसान भानु गुट के कार्यकर्ता योगेश यादव मुख्य सचिव,ओमवीर सिंह प्रदेश उपाद्यक्ष, कुशाग्र गुप्ता, मानस मलोहत्रा और अंकुश शामिल रहे।

एसएसओ वीर बहादुर ने बताया कि 11 बजे के करीब किसान फीडर पर पहुंचे और हंगामा किया। साढ़े 11 बजे उन्होंने बिजली बंद करा दी। इसके बाद उन्होंने फीडर के गेट पर ताला लगा दिया। लगभग एक बजे अधिकारियों ने मामला शांत करा कर धरना प्रदर्शन को शांत करा दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story