TRENDING TAGS :
Firozabad News: भाजपा ने आयोजित किया प्रबुद्ध एवं अल्पसंख्यक सम्मलेन, उपमुख्यमंत्री ने किया सम्बोधित
Firozabad News: महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
भाजपा ने आयोजित किया प्रबुद्ध एवं अल्पसंख्यक सम्मलेन (photo: social media )
Firozabad News: फिरोजाबाद के सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी महानगर फिरोजाबाद द्वारा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वक्फ एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है, जो इस्लामी कानून के तहत स्थापित है और भारत में वक्फ अधिनियम 1995 के तहत मान्यता प्राप्त और विनियमित है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने वक्फ सुधार के महत्व और इसके प्रभावों पर भी प्रकाश डाला।
वक़्फ़ बोर्ड और उनके द्वारा नियंत्रित संपत्तियां भारत में इस्लामी जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। वक़्फ़ की व्यवस्थापन प्रणाली बहुत दुर्बल रही है। इसी कारण वक़्फ़ अधिनियम 2025 बनाया गया है, ताकि वक़्फ़ के शासन को सुव्यवस्था किया जा सके। तीन तलाक जैसे गंभीर मुद्दे इस्लाम से कतई ताल्लुक नहीं रखते हैं। नये वक्फ कानून में यही संशोधन किया गया है। कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ी तादात में सरकारी आवास व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए गए है किसी से भेद भाव नही किया गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
सम्मेलन में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवम हज व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि इस कानून के उपरांत वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर सिंह, सदर विधायक मनीष असीजा, शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, सूफी खान ने भी वक्फ पर अपने विचार वक्त किये।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge