TRENDING TAGS :
Firozabad News: घनी आबादी में पटाखा सामग्री और तेजाब बरामद, बड़ा हादसा टला
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में बिना लाइसेंस की दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक व तेजाब बरामद, पुलिस ने टाला बड़ा हादसा
Firozabad News ( Image From Social Media )
Firozabad News : जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मिश्राना मुहल्ले में स्थित एक दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और तेजाब बरामद किया है। यह दुकान रिहायशी इलाके में स्थित थी, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सीओ अरुण चौरसिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अनुज कुमार, अग्निशमन प्रभारी ब्रजेश सविता, तहसीलदार कीर्ति चौधरी और सीएफओ सतेन्द्र पांडे की संयुक्त टीम ने छापा मारकर सात बोरियों में भरी पटाखा बनाने की सामग्री और तेजाब जब्त किया। बरामद विस्फोटक सामग्री का वजन पांच कुंतल और तेजाब की मात्रा 80 लीटर थी। विशेषज्ञों ने इसे उच्च जोखिम श्रेणी में रखा है।
बिना लाइसेंस बेच रहे थे मौत का सामान
पुलिस ने मौके से रहट गली निवासी अंकित मित्तल और वत्सल मित्तल को गिरफ्तार किया। दोनों के पास न तो विस्फोटक रखने और न ही तेजाब बेचने का कोई वैध लाइसेंस था। पुलिस ने उनकी दुकान के साथ-साथ घर की भी तलाशी ली, जहाँ बेसमेंट से और अधिक पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई।
समय रहते टला बड़ा हादसा
पुलिस टीम द्वारा बरामद सामग्री को एटा रोड स्थित अग्निशमन कार्यालय में ले जाकर तौल कराया गया। अग्निशमन विभाग ने इसे अत्यधिक खतरनाक करार दिया है। बरामद सामान को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
त्योहार को देखते हुए बढ़ाई गई सतर्कता
फ़िरोज़ाबाद के एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी अभियान के तहत यह विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!