×

Firozabad News; फिरोजाबाद में नाले के पास मिला लापता युवक का शव, पत्नी के मायके जाने के बाद हुआ था गायब, परिजनों में मचा कोहराम

Firozabad News; फ़िरोज़ाबाद में एक 30 वर्षीय व्यक्ति का शव नाले के पास मिला, जो अपनी पत्नी के मायके चले जाने के बाद लापता हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Brajesh Rathore
Published on: 29 Jun 2025 7:12 PM IST
Firozabad News
X

Firozabad News (Social Media image)

Firozabad News; शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब थाना दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत हिमायूंपुर बगीची निवासी 30 वर्षीय युवक सतीश का शव रविवार को हिमायूंपुर नाले के किनारे पड़ा मिला। मृतक पत्नी के मायके जाने के बाद से लापता था। शव मिलने की खबर से मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

लापता सतीश का मिला शव

स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह नाले के पास एक युवक का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान सतीश पुत्र ताराचंद्र के रूप में की।

मृतक के भाई ताराचंद्र ने बताया कि शनिवार को सतीश की पत्नी दो बच्चों के साथ अपने मायके चली गई थी। उसके बाद से ही सतीश घर से गायब था। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

मौके पर जुटी भीड़, परिवार में मातम

शव मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी रविशंकर ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को मर्चरी भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story