TRENDING TAGS :
Firozabad News: उमेश इन्टर प्राइजेज फैक्ट्री में अचानक लगी भीषम आग, लाखों का कैमिकल जलकर राख
Firozabad News:
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में संत जनू बाबा पुलिस चौकी के सामने उमेश इन्टर प्राइजेज फैक्ट्री में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रू. का केमिकल जलकर राख हो गया। ये आग शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड़ स्थिति संत जनू बाबा पुलिस चौकी के सामने फैक्ट्री में लगी।
आज दोपहर एक बजे के करीब फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में संत जनू बाबा पुलिस चौकी के सामने उमेश इन्टर प्राइजेज फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों को करीब दो किमी दूर से देखा जा सकता था...आसामन में धुऐ के गुब्बार को देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया। जिस समय यहां आग लगी उस समय फैक्ट्री में सात मजदूर काम कर रहे थे जबकि एक मजदूर सभी लोगों के लिए होटल से खाना लेने गया था, जब वहा खाना लेकर फैक्ट्री में लौटा तब तक आग लग चुकी थी। ये सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। आग की लपटे देखकर हड़कम्प मच गया। आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। फैक्ट्री के सामने ही पुलिस चौकी है, जैसे ही पुलिस वालों ने आग की लपटो को उठते देखा बैसे ही फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहॅुची दमकल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक प्लास्टिक के ड्रमों में लाखों रू. का रखा कैमिकल जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में तेजाब बन रहा था क्योकि वहां तेजाब बनाने का कच्चा माल भी रखा हुआ था। फैक्ट्री की आग से पड़ोस के किसानों को भी नुकसान हुआ है क्योकि आग से उनकी फसलें झुलस गई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!