Firozabad News: रूपसपुर में शमशान भूमि पर कब्जे से आक्रोश, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Firozabad News: शिकोहाबाद तहसील में रूपसपुर ग्रामीणों ने शमशान घाट की जमीन पर कब्जा हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Brajesh Rathore
Published on: 3 Oct 2025 6:50 PM IST
X

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले रूपसपुर गांव में शमशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला-पुरुष सहित, ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ट्रैक्टरों पर सवार होकर तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए मरघट की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ग्राम सभा की जमीन पर शमशान घाट वर्षों से मौजूद है। यही जगह अंतिम संस्कार के लिए उपयोग होती है। लेकिन हाल के दिनों में कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस कब्जे को नहीं रोका गया तो भविष्य में अंतिम संस्कार करने के लिए जगह तक नहीं बचेगी, जिससे सभी समुदायों के लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा।


प्रदर्शनकारियों ने तहसील परिसर में एकत्र होकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन उनके स्टेनो को सौंपा। ज्ञापन में मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

मांग करने वालों में रामचरन जाटव, लाला राम वाल्मीकि, धर्मेंद्र कुमार, सोनल कुमार कठेरिया, सुरेश कुमार, राजीव शर्मा, नाहर सिंह, वीरी सिंह, पप्पू, प्रमोद, सुभाष, गौरव कुमार, मनोज, सुशील, सोवीर सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।

ग्रामीणों को एसडीएम कार्यालय से आश्वासन मिला कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!