TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में खाद संकट गहराया, किसानों का हंगामा; तुलसीपुर में सड़क जाम, गैसड़ी में धरना
Balrampur News: बलरामपुर में यूरिया खाद की भारी किल्लत से नाराज किसानों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। तुलसीपुर में सड़क जाम, गैसड़ी में धरना देकर जताया विरोध।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। जिले की विभिन्न सहकारी समितियों पर खाद लेने पहुंचे किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस अव्यवस्था को लेकर किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर उतरने लगा है।
सोमवार सुबह तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में किसानों ने खाद की कमी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने तहसील मुख्यालय के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शनकारियों के साथ रहीं।
किसानों का आरोप है कि सहकारी समिति पर खाद की उपलब्धता उचित ढंग से नहीं की जा रही। चुनिंदा लोगों को ही खाद दी जा रही है, जबकि आम किसान को घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिल रही। नाराज किसानों ने समिति सचिव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हटाने की मांग की।इधर गैसड़ी क्षेत्र में भी किसानों ने सुबह मुख्य मार्ग संख्या 730 पर धरना देकर विरोध जताया। करीब आधे घंटे तक चले इस धरने के कारण यातायात प्रभावित रहा। बाद में थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर धरना समाप्त करवाया।
हालांकि तुलसीपुर में अब भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।किसानों का कहना है कि खाद वितरण शुरू होने के साथ ही यह समस्या लगातार बनी हुई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हो सका है। प्रशासन की ओर से केंद्र संचालकों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका असर नजर नहीं आ रहा।प्रशासन का दावा है कि यूरिया की आपूर्ति लगातार की जा रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। हालांकि, बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था से किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!